मशहूर बॉक्सर को कार दौड़ाने का था शौक, अब हुई बड़ी कार्रवाई; 2 साल नहीं कर सकेंगे Driving
Conor McGregor banned from driving: मशहूर बॉक्सर को सड़कों पर अपनी महंगी स्पोर्ट्स कार दौड़ाने का शौक था। ऐसा करते वह कई बार पकड़े गए और उन पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस ने कार्रवाई की। लेकिन वह नहीं मानें, हाल ही में फिर दोबारा वह अपनी 3.29 करोड़ की Bentley Continental GT सड़क पर दौड़ाते हुए पकड़े गए। इस बार उन पर सख्त कार्रवाई हुई है।
Mixed martial arts fighter Conor McGregor has been convicted of road traffic offences and disqualified from driving for two years after what the judge described in court today as "an appalling series of dangerous driving incidents" https://t.co/j4cYRwLL6g
— RTÉ News (@rtenews) July 31, 2024
कोर्ट ने लगाया 4.52 लाख का जुर्माना
हम जिस बॉक्सर की बात कर रहे हैं उनका नाम है Conor McGregor. कोनर आयरिश बॉक्सर हैं और मार्शल आर्ट्स की दुनिया में बड़ा नाम हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते दिनों उन्हें आयरलैंड के डबलिन में तेज रफ्तार कार चलाते पकड़ा गया था। जिसके बाद बुधवार को स्थानीय जिला जज David McHugh ने कोनोर मैकग्रेगर पर 2 साल के लिए ड्राइविंग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इतना ही नहीं उस पर 4.52 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
कई बार तोड़ चुके ट्रैफिक नियम
आयरलैंड की पुलिस के अनुसार इससे पहले Conor McGregor को 2018 में छह महीने के लिए ड्राइविंग करने से बैन किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कोनर को एक दर्जन से अधिक बार यातायात नियमों को तोड़ने के एवज में पकड़ा जा चुका है। लेकिन वह हर बार दोबारा गलती करते हैं। रिकॉर्ड के अनुसार उनके अभी तक लालबत्ती तोड़ने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने, बस लेन में कार चलाने, स्पीड लिमिट से अधिक कार चलाने और गलत पार्किंग करने समेत अन्य ट्रैफिक नियम एक से ज्यादा बार तोड़े हैं।
ये भी पढ़ें: क्या है Sexual Cannibalism? संबंध बनाते समय नर को खा जाती है मादा
ये भी पढ़ें: मां ने बेटी को शादी के लिए बेचा, 6 सप्ताह बाद ही दरिंदे ने उतार दिया मौत के घाट; जानें मामला