whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

King Charles III के राज्याभिषेक से पहले विवाद, भारत ने कहा- वापस लौटाएं कोहिनूर समेत बहुमूल्य धरोहर

10:39 PM Oct 14, 2022 IST | Pushpendra Sharma
king charles iii के राज्याभिषेक से पहले विवाद  भारत ने कहा  वापस लौटाएं कोहिनूर समेत बहुमूल्य धरोहर
king charles iii

संजीव त्रिवेदी, नई दिल्ली: ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक से पहले भारत से जुड़ा एक विवाद बहस का मुद्दा बन गया है। दरअसल, बर्किंघम पैलेस ने मंगलवार को घोषणा की है कि ब्रिटेन के महाराजा के रूप में किंग चार्ल्स का राज्याभिषेक अगले साल 6 मई को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में होगा, लेकिन बहस ये है कि भारत की नाराजगी को देखते हुए किंग चार्ल्स तृतीय की पत्नी कैमिला उनके राज्याभिषेक के समय दिवंगत महारानी एलिजाबेथ का कोहिनूर जड़ा ताज पहनेंगी या नहीं।

अभी पढ़ें  किंग चार्ल्स III का राज्याभिषेक 6 मई को होगा, पत्नी कैमिला के साथ पहनाया जाएगा ताज

नहीं लिया अंतिम फैसला 

ब्रिटेन ने अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है क्योंकि भारत कोहिनूर को अपनी संपत्ति मानता है और 105 कैरेट के इस नायाब हीरे को लौटाने की मांग करता रहा है। ब्रिटेन ने इस मसले की ‘राजनीतिक संवेदनशीलता’ को देखते हुए इसे फिलहाल टालने का मन बनाया है। शुक्रवार को भारत ने फिर कहा कि न केवल कोहिनूर, बल्कि भारत से ले जाए गए तमाम बहूमूल्य धरोहरों को वापस किए जाने की जरूरत है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा इस मामले में सरकार ने 2018 में ही संसद में बयान देकर कोहिनूर के वापसी की मांग की है।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(fujifilm-x)

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो