अलर्ट! भीषण चक्रवाती तूफान SARA आएगा; 150KM स्पीड से हवाएं चलेंगी, 15-30 इंच बारिश की चेतावनी
Hurricane SARA Alert for America: चक्रवाती तूफान हेलेन के बाद एक और चक्रवाती तूफान SARA अमेरिका में तबाही मचाने को तैयार है और अगले हफ्ते फ्लोरिडा के तट से टकरा सकता है। कैरेबियन सागर में उठा यह उष्णकटिबंधीय तूफान इस समय होंडुरास से 165 मील दूर पूर्व-दक्षिणपूर्व में निकारागुआ के पास है। अब यह तूफान मैक्सिको की खाड़ी की ओर 12 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बड़ रहा है। इससे आगे यह तूफान पश्चिम दिशा में बढ़ेगा और अगले सप्ताह तक फ्लोरिडा के तट से टकराया। यह फ्लोरिडा तक सीधे न आकर टैम्पा और फोर्ट मेयर्स के रास्ते आ सकता है।
तूफान से बारिश-बाढ़-भूस्खलन की चेतावनी
नेशनल हरिकेन सेंटर (NHC) की ओर से जारी किए अलर्ट के अनुसार, SARA तूफान के कारण आंधी-तूफान आने, भारी बारिश होने, बाढ़ और भूस्खलन होने का खतरा है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं। इसलिए होंडुरास, बे आइलैंड, निकारागुआ, फ्लोरिड, टैम्पा और आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
चक्रवाती तूफान आने से होंडुरास में इस समय 40 मील (65 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं। फ्लोरिडा में पहुंचने तक इन हवाओं की रफ्तार 100 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। उत्तरी होंडुरास के कुछ इलाकों में 30 इंच बारिश होने के आसार हैं। पूर्वी मैक्सिको से लेकर निकारागुआ तक मध्य अमेरिका के इलाकों में 15 इंच बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वानुमान है कि सारा तूफान मध्य अमेरिका और मैक्सिको के युकाटन द्वीप तक पहुंचते-पहुंचते सुस्त पड़ जाएगा।
हर साल 6 महीने तूफानों का सीजन होता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवाती तूफान सारा साल 2024 में अटलांटिक महासागर में उठने वाला 18वां तूफान है। अटलांटिक महासागर में उठने वाले तूफानों का सीजन हर साल 1 जून से 30 नवंबर तक जारी रहता है। इस अवधि में उत्तरी अटलांटिक महासागर में उष्ण कटिबंधीय और उपोष्ण कटिबंधीय चक्रवात बनते हैं। साल 2024 में अब तक 17 तूफान अटलांटिक महासागर में उठ चुके हैं और 18वां तूफान दस्तक दे चुका है।
मई 2024 में राष्ट्रीय महासागरीय एवं वायुमंडलीय प्रशासन ने पूर्वानुमान लगाया था कि इस साल 17 से 25 चक्रवाती तूफान आएंगे और इनमें से ज्यादातर तबाही मचाएंगे। यह लगातार 8वां साल है, जब 14 से ज्यादा तूफान आ चुके हैं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पिछले सीजन में जो अल नीनो पैटर्न लागू हुआ था, उसने तूफानों को दबा दिया होगा। साल 2023 में अटलांटिक महासागर के गर्म तापमान ने अल नीनो के प्रभाव को कम कर दिया। इसलिए इस साल इतने चक्रवाती तूफान आ रहे हैं, जिस कारण इस साल खूब तबाही मची।