whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

91KM स्पीड वाले भयंकर तूफान, भारी बारिश की चेतावनी, जानें ब्रिटेन से कब टकराएगा साइक्लोन Darragh?

Cyclone Darragh Landfall Prediction: समुद्र में एक और चक्रवाती तूफान उठा है, जो ब्रिटेन के समुद्र तटों से टकराकर तबाही मचाने के लिए तैयार है। तूफान के कारण भारी बारिश होने और भीषण तूफानी हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
02:13 PM Dec 07, 2024 IST | Khushbu Goyal
91km स्पीड वाले भयंकर तूफान  भारी बारिश की चेतावनी  जानें ब्रिटेन से कब टकराएगा साइक्लोन darragh
चक्रवाती तूफान ब्रिटेन के समुद्र तटों से टकराने को तैयार है।

Cyclone Darragh May Strike to Britain: समुद्री तूफान डाराघ ब्रिटेन से टकराने का तैयार है। ब्रिटेन के मौसम विभाग ने आज शनिवार को इस तूफान के वेल्स और दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में समुद्री तट से टकराने की भविष्यवाणी की है। इस तूफान के तट से टकराते ही भारी बारिश होगी और 91 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल सकती हैं, जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती हैं।

Advertisement

इसलिए वेल्स और दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। करीब 30 लाख लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि तूफानी हवाओं से उड़ने वाली चीजें और पेड़ खतरा बन सकते हैं। इमारतों को नुकसान पहुंच सकता है। छतों की टाइलें उड़ सकती हैं। बिजली ठप हो सकती है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी। पेड़ गिरने से सड़कें और पुल बंद हो सकते हैं।

Advertisement

Advertisement

30 लाख लोगों को भेजे गए मोबाइल अलर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने शनिवार की रात को तूफान के समुद्तर ट से टकराने का अलर्ट दिया है। रविवार की सुबह 3 बजे से 11 बजे तक तूफान चरम पर रहेगा। तूफान के असर से दक्षिण वेल्स और पश्चिमी इंग्लैंड में हज़ारों घरों में बिजली ठप हो चुकी है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे टॉर्च, बैटरी और पावर पैक जैसी ज़रूरी चीज़ें साथ रखें। 30 लाख लोगों को मोबाइल पर आपातकालीन अलर्ट भेजे गए हैं।

उन्हें घर के अंदर रहने और गाड़ी चलाने से बचने की सलाह दी गई है। उत्तरी आयरलैंड, वेल्स और पश्चिमी इंग्लैंड के लिए शनिवार सुबह तक के लिए चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि पिछले महीने बर्ट और कॉनल तूफानों के कारण आई भयंकर बाढ़ के बाद तूफान डाराघ इस साल का चौथा तूफान है, जो ब्रिटेन में तबाही मचाने के लिए तैयार है। ब्रिटिश सरकार पहले से ही फील्ड में रेस्क्यू टीमें तैनात कर चुकी है।

एयरपोर्ट और दोनों पुल बंद, मैच भी कैंसिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तूफान के असर से आयरिश सागर के आसपास 80-90 मील प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलीं। वेल्स में सुबह 6 बजे तक 22000 से अधिक घरों, ऑफिसों और फैक्ट्रियों में बिजली नहीं थी। मिडलैंड्स और दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में 12000 से अधिक घरों में बिजली ठप है। ब्रिस्टल हवाई अड्डे ने यात्रियों को चेतावनी दी है कि वे हवाई सफर करने से बचें। एयरपोर्ट से फ्लाइटें कैंसिल कर दी गई है।

कार्डिफ़ हवाई अड्डे ने भी अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं। इंग्लैंड और दक्षिण वेल्स को जोड़ने वाले दोनों पुल एम4 प्रिंस ऑफ वेल्स ब्रिज और एम48 सेवर्न ब्रिज बंद कर दिए गए हैं। वेल्स में शनिवार को होने वाले सभी घरेलू फुटबॉल और रग्बी मैच रद्द कर दिए गए हैं। कार्डिफ सिटी का वॉटफोर्ड के खिलाफ होने वाला चैम्पियनशिप मैच भी रद्द कर दिया गया है। तूफान डाराघ के कारण इंग्लैंड में 120 जगहों पर बाढ़ आने का अलर्ट जारी किया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो