whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

हमलावर रयान राउथ कौन? जिसने Donald Trump पर AK-47 से चलाई गोलियां

Who is Ryan Wesley Routh: अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले युवक को पकड़ लिया है। एफबीआई के अनुसार वह मजदूरी का काम करता है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर ट्रंप के खिलाफ पोस्ट भी करता था।
09:49 AM Sep 16, 2024 IST | Rakesh Choudhary
हमलावर रयान राउथ कौन  जिसने donald trump पर ak 47 से चलाई गोलियां
Ryan Wesley Routh

Donald Trump Assassination Attempt: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फिर हमला हुआ है। सीएनन के अनुसार यह हमला फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी में ट्रंप के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब के पास हुआ। सीक्रेट सर्विस ने बताया कि ट्रंप फिलहाल सुरक्षित हैं। घटना की जांच एफबीआई कर रही है। एफबीआई इस घटना को हत्या की कोशिश के तौर पर देखे रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर के पास से एक नली वाली एके 47 जैसी राइफल और गोप्रो कैमरा बरामद हुआ है।

सीक्रेट सर्विस के अनुसार हमला उस वक्त हुआ जब ट्रंप 5वें होल के पास गोल्फ खेल रहे थे। हमलावर ट्रंप से महज 500 गज की दूरी पर था। इसके बाद एजेंट ने उस पर फायरिंग की तो वह बदूंक छोड़कर काली एसयूवी से फरार हो गया। सीक्रेट सर्विस ने बाद में आरोपी को एक हाईवे पर घेरकर अरेस्ट कर लिया। घटना भारतीय समयानुसार रविवार रात 11ः30 बजे की है जबकि उस वक्त अमेरिका में दोपहर के 2 बजे रहे थे।

ट्रंप का विरोधी था हमलावर

न्यूयाॅर्क टाइम्स के अनुसार हमलावर का नाम रयान वेस्ले राउथ है। जो कि मजदूरी का काम करता है। जानकारी के अनुसार उसका कोई मिलिट्री बैकग्राउंड नहीं था। हालांकि वह 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध में भाग लेने की इच्छा जता चुका है। बीबीसी के अनुसार राउथ के पकड़े जाने के बाद उसका फेसबुक और एक्स अकाउंट बंद कर दिया गया है। उसने सोशल मीडिया पर ट्रंप के खिलाफ कई पोस्ट भी किए थे। इसके अलावा उसने डेमोक्रेटिक पार्टी को समर्थन दिया था। राउथ यूक्रेन के लिए फंड जुटाने वाले कार्यक्रम में भी शामिल था। वह पिछले साल यूक्रेन गया था उसने इससे जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

ये भी पढ़ेंः ट्रंप की फिर हत्या की कोशिश, जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे, एके-47 जैसी बंदूक से चली गोली

2002 में भी हो चुका अरेस्ट

राउथ ने 2023 में न्यूयाॅर्क टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था। उसमें उसने कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध में युद्ध प्रयासों का समर्थन करने और अफगान सैनिकों की भर्ती को लेकर यूक्रेन की यात्रा की थी। इससे पहले राउथ 2002 में भी ग्रीन्सबोरो की इमारत में खुद को ऑटोमेटिक हथियार के साथ बंद कर कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसको अरेस्ट किया था।

ट्रंप बोले- मैं सुरक्षित हूं

वहीं घटना के बाद ट्रंप ने अपने समर्थकों के लिए संदेश जारी करते हुए कहा कि मैं सुरक्षित हूं। मैंने आसपास गोलियों की आवाज सुनी थी, इससे पहले कि अफवाह फैले, मैं यह बता दूं कि मैं पूरी तरह ठीक और सुरक्षित हूं। ट्रंप ने आगे कहा कि मुझे कोई भी चुनाव प्रचार से पीछे नहीं हटा पाएगा। मैं कभी भी सरेंडर नहीं करूंगा।

ये भी पढ़ेंः भूकंप के तेज झटकों से दहशत में Canada, 6.6 की तीव्रता वाले Earthquake से दहली ब्रिटिश कोलंबिया की धरती

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो