whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप कोर्ट में होंगे पेश, US के इतिहास में पहला मामला

Donald Trump Hush Money Case: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी शपथ भी नहीं ली है। शपथ ग्रहण समारोह से ठीक 10 दिन पहले ट्रंप को सजा हो सकती है। अदालत ने उन्हें हश मनी केस में दोषी पाया है।
09:56 AM Jan 04, 2025 IST | Sakshi Pandey
राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप कोर्ट में होंगे पेश  us के इतिहास में पहला मामला

Donald Trump Hush Money Case: दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। अमेरिकी अदालत ने ट्रंप को हश मनी केस में दोषी पाया और 10 जनवरी को कोर्ट ट्रंप को सजा सुना सकती है। अमेरिका के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा किअमेरिकी अदालत किसी राष्ट्रपति पर फैसला सुनाएगी। वहीं 20 जनवरी को ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भी है।

Advertisement

ट्रंप को नहीं होगी जेल

बता दें कि यह खबर सामने आने के बाद कई लोगों को लग रहा है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप को जेल होगी। मगर न्यूयॉर्क के जज जआन मर्चेन ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि ट्रंप को न जेल होगी और न ही उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। 10 जनवरी को होने वाली सुनावई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को सशर्त रिहाई दी जाएगी। वहीं ट्रंप कोर्ट में वर्चुअल तरीके से पेश होंगे।

यह भी पढ़ें- Delhi से जैसलमेर की टिकट 31000 रुपये, दुबई जाना हुआ सस्ता! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Advertisement

क्या है आरोप?

अब सवाल यह है कि ट्रंप पर आखिरकार क्या आरोप हैं, जिस पर कोर्ट में सुनवाई हो रही है। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छिपाने की कोशिश की और साथ ही अदालत ने उन्हें बिजनेस रिकॉर्ड्स में हेराफेरी का दोषी पाया है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 2016 में अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद एडल्ट फिल्मों की स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करने की धमकी दी थी। इस दौरान ट्रंप ने स्टॉर्मी को 1 लाख 30 हजार डॉलर दिए थे। इस लेन-देन को छिपाने के लिए उन्होंने बिजनेस रिकॉर्ड्स में भी हेराफेरी की थी। ट्रंप पर लगे यह आरोप सच साबित हुए थे, जिस पर 10 जनवरी को सुनवाई होनी है।

ट्रंप की तीखी प्रतिक्रिया

हालांकि हश मनी केस में लगे आरोपों को ट्रंप झूठा करार दे चुके हैं। ट्रंक ने इस मामले पर फैसला सुनाने वाले जज को भी भ्रष्टाचारी बता दिया था। उनका कहना था कि केस की सुनवाई में धांधली की गई है। बता दें कि 20 जनवरी को ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह है, जिसके बाद ट्रंप एक बार फिर अमेरिका की बागडोर संभालेंगे।

यह भी पढ़ें- अक्साई चिन में चीन की नई काउंटी पर भारत का कड़ा विरोध; बताया ‘अवैध कब्जा’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो