ट्रंप ने 'हिंदुत्व' को बचाने का लिया संकल्प! धर्म विरोधी एजेंडा चलाने वालों से कही लड़ने की बात
Donald Trump News: अमेरिकी चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा गरमा गया है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी हिंदुओं के हितों की रक्षा का संकल्प लिया है। और उन्हें धर्म विरोधी एजेंडा चलाने वाले कट्टरपंथी लेफ्ट से बचाने की बात कही है। इसके साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने का भी वादा किया है। ट्रंप ने एक बार फिर से पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले की आलोचना भी की। बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के ढाका छोड़ने के बाद से भारत के पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरें आ रही हैं। ट्रंप ने एक्स पर लिखा कि बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हिंदुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले की कड़ी निंदा करता हूं। बांग्लादेश में स्थिति कंट्रोल के बाहर है।
ये भी पढ़ेंः ‘नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंच सकते हैं हमारे ड्रोन…’, हिजबुल्लाह की इजराइल को धमकी
बता दें कि शेख हसीना ने 5 अगस्त को ढाका छोड़ दिया था और मिलिट्री एयरक्राफ्ट के जरिए दिल्ली पहुंची थीं। बांग्लादेश में अभी एक अंतरिम सरकार है और इसका नेतृत्व नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस कर रहे हैं। युनूस को अंतरिम सरकार का हेड बनाने की मांग उन प्रदर्शनकारी छात्रों ने की थी, जिन्होंने नौकरियों में आरक्षण को लेकर हसीना सरकार के खिलाफ सड़कों पर विरोध का झंडा बुलंद किया था।
कमला हैरिस और बाइडन ने हिंदुओं को इग्नोर किया
ट्रंप ने अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आलोचना करते हुए कहा कि दोनों ने वैश्विक स्तर पर और अमेरिका में हिंदुओं के हितों को इग्नोर किया। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता। उन्होंने कहा कि कमला और बाइडन ने दुनिया भर में और अमेरिका में हिंदुओं के हितों की अनदेखी की है। इजरायल से लेकर यूक्रेन तक और अमेरिका की दक्षिणी सीमा तक... जो बाइडन और कमला हैरिस डिजास्टर साबित हुए हैं। ट्रंप ने फिर से अमेरिका को ग्रेट बनाने की बात की और कहा कि ताकत के साथ फिर से शांति स्थापित करेंगे।
बाइडन और हैरिस सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करते हुए ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस ज्यादा टैक्स और कंट्रोल के साथ आपके छोटे बिजनेस को बर्बाद कर देगी। जबकि इसके उलट मैंने टैक्स में कटौती की, रेगुलेशन को कम किया और अमेरिकी एनर्जी को मुक्त करते हुए इतिहास की सबसे महान अर्थव्यवस्था का निर्माण किया। हम ऐसा फिर करेंगे। और अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।
दिवाली के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए ट्रंप ने कहा कि सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। रोशनी का यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाए।