भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग, 6.0 की तीव्रता वाले Earthquake ने अमेरिका में मचाई तबाही
Earthquake in America: बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट पर जबरदस्त भूकंप आया। इसकी जानकारी भूवैज्ञानिकों ने दी। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (US Geological Survey) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.0 रही। इसका केद्र प्रशांत महासागर के नीचे एक फॉल्टलाइन पर था। ये ओरेगन राज्य के बैंडन शहर से 173 मील (279 किलोमीटर) दूर था। हालांकि भूकंप के बाद अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
6.0 तीव्रता का था भूकंप
भूकंप की पुष्टि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने की, बताया गया कि बुधवार की दोपहर ओरेगन के दक्षिणी तट पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के इस झटके को दर्जनों लोगों ने महसूस किया, हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। प्रभावित इलाके में आपातकालीन प्रबंधन अधिकारियों ने सोशल मीडिया के जरिए जनता को आश्वस्त किया। आपको बता दें जहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, वहां पर अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं।
ये भी पढ़ें: भीषण ‘भूकंप-तूफान’ का खतरा मंडराया! धरती की ओर बढ़ रहे 3 Asteroid, जानें कब टकराव की संभावना?
भूकंपविज्ञानियों ने शुरू में इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर बताई थी। हालांकि ये डेटा मिलने पर बार-बार संशोधित होती है। यूएस वेस्ट कोस्ट के साथ-साथ और उसके आस-पास कई फॉल्ट लाइनें चल रही हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े महासागर के चारों ओर एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं। इसे पैसिफिक रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक, यहीं पर दुनिया के सबसे ज्यादा एक्टिव भूकंप आते हैं।
आपको बता दें इसके पहले अमेरिका के लॉस एंजिल्स भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 4.6 मापी गई थी। उस दौरान उस इलाके की भूवैज्ञानिक सेवा ने बताया कि भूकंप के झटकों की वजह से बिल्डिंग हिल गई। वहीं, कई जगह पर घरों में बर्तन भी गिरे थे।
ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से महाराष्ट्र में दहशत, अचानक धरती हिलने से मची लोगों में अफरा तफरी, जानें कितना पड़ा असर?