whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

फिर भूकंप के झटकों से डोली धरती, आज अफगानिस्तान के बाद जम्मू कश्मीर में आया Earthquake

Earthquake in Afghanistan Jammu Kashmir: भूकंप के जोरदार झटकों से धरती आज फिर डोल गई। आज सुबह अफगानिस्तान में भूकंप आया तो दोपहर में जम्मू कश्मीर में झटके लगे। दोनों जगहों पर भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
07:02 AM Jan 05, 2025 IST | Khushbu Goyal
फिर भूकंप के झटकों से डोली धरती  आज अफगानिस्तान के बाद जम्मू कश्मीर में आया earthquake
प्रतीकात्मक तस्वीर

Earthquake Tremors in Afghanistan: लगातार तीसरे दिन भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। आज सुबह करीब साढ़े बजे अफगानिस्तान में भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। वहीं दोपहर में करीब डेढ़ बजे भारत के जम्मू कश्मीर जिले में भूंकप आया। जम्मू कश्मीर के डोडा में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई में मिला। हालांकि दोनों जगहों पर भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन पिछले कई महीनों से लगातार भूकंप आ रहा है, जिससे लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।

Advertisement

अफगानिस्तान में आज आए भूकंप का केंद्र धरती के अंदर 170 किलोमीटर की गहराई में मिला। अब से पहले गत 27 दिसंबर को भी अफगानिस्तान में सुबह भूकंप आया था। देश के फैजाबाद जिले से 73 किलोमीटर दूर दक्षिण में भूकंप के झटके लगे थे, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई थी। इससे पहले गानिस्तान में बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई में मिला। झटके सुबह 5 बजकर 41 मिनट पर लगे थे। इससे पहले जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, 17 अक्टूबर 2024 को अफगानिस्तान के ही हिंदू कुश क्षेत्र में 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे थे। इस भूकंप का केंद्र धरती के अंदर 181 किलोमीटर (112.47 मील) की गहराई में मिला था।

Advertisement

Advertisement

शनिवार को इथियोपिया में आया था भूकंप

बता दें कि बीते दिन शनिवार को इथियोपिया में भूकंप आया था। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) ने इसकी पुष्टि की थी और बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 रही और इस भूकंप का केंद्र धरती के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई में मिला। इस भूकंप के चलते इथियोपिया के एक क्षेत्र में मध्य माउंट डोफन में ज्वालामुखी विस्फोट होने का अलर्ट जारी कर दिया था। माउंटेन से लगातार लावा और धुंआ निकल रहा है। इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। देशवासियों को अलर्ट रहने को कहा गया है, ताकि लोग प्राकृतिक आपदा से अपना बचाव कर सकें।

शुक्रवार को चिली-पाकिस्तान में भूकंप आया

बता दें कि शुक्रवार को चिली और पाकिस्तान में भूंकप आया था। चिली देश के एंटोफगास्टा शहर में भूकंप के जोरदार झटके लगे थे। इस भूकंप की तीव्रता 6.1 रही थी और धरती के अंदर 104 किलोमीटर की गहराई में इसका केंद्र मिला था। यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने लोगों को आफ्टरशॉकर झेलने के लिए तैयार रहने को कह दिया था। इसके अलावा भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भूकंप आया था। सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई थी। इसका केंद्र धरती के नीचे 77 किलोमीटर की गहराई में मिला था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो