भूकंप के झटकों से दहशत फैली; इमारतें हिलीं और सड़कों में दरार, नॉर्थ फिलीपींस में आया Earthquake
Earthquake Tremors in North Philippines: भूकंप के झटकों से धरती एक बार फिर हिली है। इस बार भूकंप के जोरदार झटके नॉर्थ फिलीपींस में लगे। बुधवार अलसुबह इलोकोस प्रांत के उत्तरी शहर बांगुई में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने भूकंप की पुष्टि की और बताया कि भूकंप का केंद्र 37 किलोमीटर (23 मील) दूर लूजोन क्षेत्र में धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था।
फिलीपीन भूकंप विज्ञान एजेंसी PHIVOLCS ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोगों ने इमारतों-पेड़ों और खंभों को हिलते देखा। वहीं कई इलाकों में सड़कों और दीवारों में दरारें आ गई हैं। बांगुई शहर के आपदा अधिकारी फिदेल सिमातु ने बताया कि लोगों में भूकंप से ऐसी दहशत फैल गई कि वे अपने परिवारों को लेकर सड़कों पर बैठ गए। फिलीपींस में अकसर भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि यह देश रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जो प्रशांत महासागर के चारों ओर ज्वालामुखी की एक पट्टी है, जो भूकंपीय गतिविधियों के लिए एक केंद्र है।
अफ्रीका के साउथवेस्ट में भी आया था भूकंप
फिलीपींस से पहले अफ्रीका के साउथवेस्ट (Southwest Of Africa) में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई। भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर भूकंप आया था। इस भूकंप की पुष्टि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey) ने भी की। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन साउथवेस्ट के आस-पास इलाकों में भूकंप के झटके लगे।
गुआम में 5 तीव्रता के भूकंप का झटके
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपींस और साउथवेस्ट से पहले गुआम (Guam) की धरती भी भूकंप के झटकों से दहली थी। इस देश में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई। भूकंप (Earthquake) गुआम के यिगो (Yigo) गांव से 219 किलोमीटर ईस्टर्न साउथईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार मंगलवार की सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर भूकंप के झटके लगने से लोग कांप उठे। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (United States Geological Survey) ने भी गुआम में आए इस भूकंप की पुष्टि की। हालांकि किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों में दहशत फैल गई थी।