भूकंप के झटकों से दहशत में लॉस एंजिल्स के लोग, घरों से बाहर भागे; पेरिस हिल्टन बोलीं- बेहद डरावना
Earthquake Tremors in Los Angeles: दुनियाभर में लोग पिछले कई महीनों से भूकंप के झटकों से दहशत में हैं। बीते दिन फिर धरती भूकंप से झटकों से हिली। दक्षिण कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर में बीते दिन भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र मालिबू शहर से 4 मील दूर उत्तर में था और धरती से करीब 7 मील की गहराई में था।
भूकंप के झटके इतने जोरदार तरीके से लगे कि ऑरेंज काउंटी में 45 मील दूर तक महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन माली नुकसान हुआ। सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरे और लोगों ने भूकंप को बेहद डरावना बताते हुए अपने अनुभव भी शेयर किए। लोगों के अलावा हॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने भी भूकंप को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं ट्वीट करके व्यक्त कीं।
I live within that center ring so 😬
No damage here, tho. Nothing fell off the shelves… Dishes, or art. Everything’s fine at my place.
Hopefully everybody else is OK! 🙏🏼 https://t.co/VmLkq6CEbF
— Lisa Guerrero 🪷🇺🇸💙💃🏿 (@4lisaguerrero) September 12, 2024
भूकंप से लोगों ने अपने घर हिलते देखे
HT की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके लगने से जहां मालिबू की सड़कों पर पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर गिरे, वहीं सांता मोनिका का 1909 का लकड़ी का घाट हिल गया। लोग इतने डर गए कि वे जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल आए। यह भूकंप ऐसे समय में आया है, जब लॉस एंजिल्स की पूर्व दिशा में 3 बड़े जंगल आग से धधक रहे हैं। इस आग के कारण लोगों के घर जल गए और हजारों लोगों को अपने घर खाली करने पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा।
कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के भूकंप विज्ञानी लूसी जोन्स ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में भूकंप ने लोगों के घरों का सामान हिला दिया था। एक के बाद एक कई बार छोटे-छोटे झटके लगे। पुलिस और भू-वैज्ञानिकों ने फील्ड में जाकर भूकंप के हुए नुकसान का सर्वेक्षण किया, लेकिन भूकंप से किसी तरह के बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली।
That #Earthquake was scary🥺
— Paris Hilton (@ParisHilton) September 12, 2024
लोगों ने भूकंप के बाद अपने अनुभव शेयर किए
मालिबू काउंसिल के मेंबर ब्रूस सिल्वरस्टीन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह 13 वर्षों से इस एरिया में रह रहे हैं और बीते दिन महसूस किया भूकंप अब तक का सबसे भीषण भूकंप था, हालांकि कुछ भी नहीं टूटा, लेकिन उनका घर करीब 2 या 3 सेकंड तक हिलता रहा। उन्हें चिंता थी कि खिड़कियां टूट जाएंगी। मालिबू से करीब 12 मील दूर 115 साल पुराने सांता मोनिका पियर पर लगे कैमरे में भूकंप के झटकों से फैली दहशत रिकॉर्ड किया।
मालिबू स्थित द कंट्री किचन ब्रेकफास्ट प्लेस के मैनेजर रेने वास्क्वेज ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ सेकंड तक रहे और एहतियात के तौर पर रसोई के कर्मचारी बाहर चले गए। हिडन हिल्स में रहने वाली रियलिटी स्टार क्लो कार्दशियन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि यह बहुत बड़ा भूकंप था। पेरिस हिल्टन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दोहराते हुए लिखा कि भूकंप बेहद डरावना था। वहीं मॉडल एम्बर रोज ने इसे कैलिफोर्निया में अब तक का सबसे बड़ा भूकंप बताया।
Damn that was a big one
— Khloé (@khloekardashian) September 12, 2024