whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ईरान के राष्ट्रपति की मौत हादसा या साजिश? पहले कासिम सुलेमानी अब इब्राहिम रईसी, क्या है कहानी

Iran President Helicopter Crash Update : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी अब नहीं रहे। हेलीकॉप्टर क्रैश में उनकी मौत हो गई। राष्ट्रपति की मौत हादसा या साजिश? इसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग चर्चाएं चल रही हैं। इससे पहले कासिम सुलेमानी की भी कुछ इसी तरह मौत हुई थी।
12:05 PM May 20, 2024 IST | Deepak Pandey
ईरान के राष्ट्रपति की मौत हादसा या साजिश  पहले कासिम सुलेमानी अब इब्राहिम रईसी  क्या है कहानी
Ebrahim Raisi And Qasem Soleiman

Ebrahim Raisi Death : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में मौत हो गई। अजरबैजान के घने जंगल में हेलीकॉप्टर क्रैश का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि राष्ट्रपति की मौत हादसा है या साजिश? इब्राहिम रईसी से पहले ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की भी कुछ इसी तरह से मौत हुई थी। कुछ दिन पहले ईरान और इजरायल भी आमने-सामने आ गए थे। अमेरिका से भी ईरान के अच्छे संबंध नहीं हैं। ऐसे में इंटरनेशनल मीडिया में चर्चा है कि कहीं ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश होना कोई साजिश तो नहीं है।

Advertisement

कैसे हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। वे शनिवार को किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अजरबैजान से तेहरान लौट रहे थे। उनके काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, जिनमें से दो तो सुरक्षित निकल गए, लेकिन अजरबैजान की पहाड़ियों में घने कोहरे की वजह से राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई। इसके बाद ईरानी सेना की टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं, जहां हादसे में हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तबाह हो चुका था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इब्राहिम रईसी की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत, विदेश मंत्री भी नहीं रहे

Advertisement

हेलीकॉप्टर हादसे में इन लोगों की गई जान

1. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी
2. विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन
3. पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती
4. अयातुल्ला सैयद मोहम्मद अली अल-हशम
5. सरदार सैयद मेहदी मौसवी
6. पायलट
7. को-पायलट (पहचान अज्ञात)
8. क्रू चीफ (पहचान अज्ञात)
9. हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड (पहचान अज्ञात)


कैसे मारा गया था कासिम सुलेमानी

अमेरिका ने ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। 2020 में यूएस ने इराक की राजधानी बगदाद के पास ड्रोन हमले से कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मारने का आदेश दिया था। हमले के वक्त सुलेमानी बगदाद एयरपोर्ट से अपने ठिकाने की ओर लौट रहे थे, तभी यूएस ने एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से अटैक कर दिया था।

यह भी पढ़ें : क्या ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश में मोसाद का हाथ?

क्यों हो रही साजिश की चर्चा

अमेरिका और इजरायल के साथ ईरान के अच्छे संबंध नहीं हैं। यूएस ने 2019 में इब्राहिम रईसी पर प्रतिबंध लगा दिया। पिछले महीने ईरान ने इजरायल पर हमला बोला था। उन्होंने कई मिसाइलें दागी थीं, लेकिन इजरायल ने समय रहते ईरान की मिसाइलों को नष्ट कर दिया। इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश के पीछे साजिश की बू नजर आ रही है, क्योंकि इजरायल ने कहा था कि ईरानी हमले का बदला जरूर लेंगे। हालांकि, अभीतक किसी भी दुश्मन देश और आतंकी संगठनों ने राष्ट्रपति को टारगेट करने की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो