ईरान के राष्ट्रपति की मौत हादसा या साजिश? पहले कासिम सुलेमानी अब इब्राहिम रईसी, क्या है कहानी
Ebrahim Raisi Death : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में मौत हो गई। अजरबैजान के घने जंगल में हेलीकॉप्टर क्रैश का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि राष्ट्रपति की मौत हादसा है या साजिश? इब्राहिम रईसी से पहले ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की भी कुछ इसी तरह से मौत हुई थी। कुछ दिन पहले ईरान और इजरायल भी आमने-सामने आ गए थे। अमेरिका से भी ईरान के अच्छे संबंध नहीं हैं। ऐसे में इंटरनेशनल मीडिया में चर्चा है कि कहीं ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश होना कोई साजिश तो नहीं है।
कैसे हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। वे शनिवार को किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अजरबैजान से तेहरान लौट रहे थे। उनके काफिले में तीन हेलीकॉप्टर थे, जिनमें से दो तो सुरक्षित निकल गए, लेकिन अजरबैजान की पहाड़ियों में घने कोहरे की वजह से राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई। इसके बाद ईरानी सेना की टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं, जहां हादसे में हेलीकॉप्टर पूरी तरह से तबाह हो चुका था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इब्राहिम रईसी की मौत पर शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत, विदेश मंत्री भी नहीं रहे
BREAKING: THE NAMES OF THOSE WHO DIED ALONG WITH IRANIAN PRESIDENT RAISI IN HELICOPTER CRASH
1- Ayatollah Seyyed Ebrahim Rais al-Sadati
2- Ayatollah Seyyed Muhammad Ali Al-Hashem
3- Dr. Hossein Amirabdollahian
4- Dr. Malik Rahmati
5- Sardar Seyed Mehdi Mousavi
6- An Ansar… pic.twitter.com/F6dD4U6eqf— Sulaiman Ahmed (@ShaykhSulaiman) May 20, 2024
हेलीकॉप्टर हादसे में इन लोगों की गई जान
1. राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी
2. विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन
3. पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती
4. अयातुल्ला सैयद मोहम्मद अली अल-हशम
5. सरदार सैयद मेहदी मौसवी
6. पायलट
7. को-पायलट (पहचान अज्ञात)
8. क्रू चीफ (पहचान अज्ञात)
9. हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड (पहचान अज्ञात)
🇮🇷 BREAKING: UNCERTAINTY IN HELICOPTER CRASH VIDEO
A video has surfaced showing a person near the wreckage of the helicopter that was carrying Iranian President Ebrahim Raisi and other officials.
It is currently unclear whether this individual is a survivor of the crash or a… https://t.co/IwoWWVVGvJ pic.twitter.com/dkrhGG9AES
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) May 20, 2024
कैसे मारा गया था कासिम सुलेमानी
अमेरिका ने ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। 2020 में यूएस ने इराक की राजधानी बगदाद के पास ड्रोन हमले से कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मारने का आदेश दिया था। हमले के वक्त सुलेमानी बगदाद एयरपोर्ट से अपने ठिकाने की ओर लौट रहे थे, तभी यूएस ने एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से अटैक कर दिया था।
Deeply saddened and shocked by the tragic demise of Dr. Seyed Ebrahim Raisi, President of the Islamic Republic of Iran. His contribution to strengthening India-Iran bilateral relationship will always be remembered. My heartfelt condolences to his family and the people of Iran.…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024
यह भी पढ़ें : क्या ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश में मोसाद का हाथ?
क्यों हो रही साजिश की चर्चा
अमेरिका और इजरायल के साथ ईरान के अच्छे संबंध नहीं हैं। यूएस ने 2019 में इब्राहिम रईसी पर प्रतिबंध लगा दिया। पिछले महीने ईरान ने इजरायल पर हमला बोला था। उन्होंने कई मिसाइलें दागी थीं, लेकिन इजरायल ने समय रहते ईरान की मिसाइलों को नष्ट कर दिया। इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश के पीछे साजिश की बू नजर आ रही है, क्योंकि इजरायल ने कहा था कि ईरानी हमले का बदला जरूर लेंगे। हालांकि, अभीतक किसी भी दुश्मन देश और आतंकी संगठनों ने राष्ट्रपति को टारगेट करने की जिम्मेदारी नहीं ली है।