whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Elon Musk को मारने की साजिश का पर्दाफाश? सोशल मीडिया यूजर्स का सनसनीखेज दावा

Elon Musk Assassination Conspiracy: एलन मस्क को अमूमन सभी पहचानते हैं। ऐसे में अगर कोई सरेआम एलन मस्क की पहचान करवाता है और उनके साथ कुछ भी करने की बात कहता है, तो हैरान होना स्वाभाविक है। सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक पोस्ट वायरल हो रही है।
10:39 AM Dec 20, 2024 IST | Sakshi Pandey
elon musk को मारने की साजिश का पर्दाफाश  सोशल मीडिया यूजर्स का सनसनीखेज दावा
एलन मस्क

Elon Musk Assassination Conspiracy: एलन मस्क को भला कौन नहीं जानता? टेस्ला, स्टारलिंक और एक्स के सीईओ एलन मस्क की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। एलन मस्क अक्सर अपने बेबाक अंदाज की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। हालांकि एलन मस्क का यही अंदाज अब उनके लिए खतरा बन चुका है। कई सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि कोई एलन मस्क को मारने की साजिश रच रहा है। इसका खुलासा एक सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एलन मस्क को मारने की साजिश रची जा रही है। बिल शिया नामक यूजर की पोस्ट साझा करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि पोस्ट का मकसद इशारों में किसी से एलन मस्क की पहचान करवाना है। वहीं विवाद बढ़ने के बाद बिल शिया ने अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया, जिसके बाद से लोगों का शक यकीन में बदलने लगा है।

यह भी पढ़ें- Stock Market में आज एक्शन में नजर आएंगे ये शेयर, वजह ही कुछ ऐसी है

Advertisement

बिल शिया का वायरल पोस्ट

दरअसल बिल शिया ने एलन मस्क की एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था कि दोस्तों, यह मत भूलिए कि मस्क कई कंपनियों का सीईओ है। मैं फिर कहता हूं कि वो सीईओ है। अब इस जानकारी के साथ आप जो चाहें वो कर सकते हैं। बिल शिया की इस ट्वीट के बाद मस्क के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स एक्टिव हो गए हैं।

Advertisement

यूजर्स ने किया रिएक्ट

सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शिया, एलन मस्क को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। शिया का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, जिसके बाद शिया ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। शिया की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि तुम अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हो बिल शिया, लेकिन इंटरनेट से तुम खुद को छुपा नहीं सकते।

मैनहट्टन हत्या के बाद बढ़ी सतर्कता

बता दें कि यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या के बाद कॉर्पोरेट सेक्टर में एक बहस छिड़ गई है। 26 वर्षीय लुइगी मंगियोन ने मैनहट्टन में एक होटल के बाहर ब्रायन का कत्ल कर दिया। हैरानी तो तब हुई जब कई लोगों ने लुइजी को सही ठहराते हुए उसका साथ देना शुरू कर दिया। महंगी और लापरवाही भरी स्वास्थ्य सेवाओं से कई लोग परेशान है। ऐसे में उनका मानना है कि लुइजी ने जो किया बिल्कुल सही किया।

यह भी पढ़ें- Liquor Market से आई तहलका मचाने वाली खबर, इस Whiskey ब्रांड का हो रहा सौदा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो