'मेरे सौतेले पिता भारतीय', Elon Musk की पूर्व गर्लफ्रेंड Grimes को क्यों बतानी पड़ी ये सच्चाई?
Elon Musk Ex Girlfriend Grimes Statement on Racism: अमेरिका में भारतीयों के खिलाफ (नस्लवाद) बन रहे माहौल के बीच एलन मस्क की पूर्व गर्लफ्रेंड और कनाडाई म्यूजिशियन Grimes ने बड़ा बयान दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई पोस्ट कर ग्रिम्स ने कहा कि 'मेरे सौतेले पिता भारतीय हैं'।
उन्होंने बताया कि वह एक आधे भारतीय परिवार में पली-बढ़ी हैं। वहीं, भारतीयों के खिलाफ अमेरिका में बन रहे माहौल पर ग्रिम्स ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह अचानक कहीं से भी भारत विरोधी लहर तैयार करना हम सभी के लिए शर्मनाक है। उनका कहना था कि भारतीयों के खिलाफ इस नस्लवाद से साफ पता चलता है कि ये पूरी योजनागत तरीके से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Video: सारा ने नेतन्याहू को फंसा दिया! इजराइल PM के साथ परिवार की बढ़ी मुश्किल
Elon Musk’s former partner, Canadian singer Grimes, has sparked widespread conversation after revealing her connection to Indian culture amidst a wave of anti-India sentiment on American social media. pic.twitter.com/zTggoTcNVa
— Geopolitical Kid (@Geopoliticalkid) December 27, 2024
यह है पूरा विवाद
बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेन्नई जन्मे भारतीय मूल के श्रीराम कृष्णनन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीराम को एलन मस्क का करीबी माना जाता है। उनका काम ट्रंप को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में सलाह देना है। दरअसल, श्रीराम की नियुक्ति के बाद अमेरिका में कुछ लोग इमिग्रेंट्स को इतने बड़े पद को देने के हक में नहीं हैं और इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष मत रखने वाले लोग एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
Grimes ने श्रीराम के समर्थन में सोशल मीडिया पर लिखा
Grimes ने श्रीराम के समर्थन में सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे सौतेले पिता भारतीय हैं, मेरा बचपन आधे भारतीय परिवार में शानदार तरीके से बीता। भारतीय संस्कृति पश्चिमी संस्कृति से बहुत अच्छी तरह मेल खाती है। वैंकूवर, कनाडा में जन्मी और पली-बढ़ी ग्रिम्स ने आगे अपने पोस्ट में बताया कि उनके माता-पिता के तलाक के बाद, उनकी मां ने वैंकूवर में ईस्ट इंडिया कार्पेट्स के निदेशक और व्यवसायी रवि सिद्धू से दोबारा शादी कर ली थी।
ये भी पढ़ें: बच्चा पैदा करो, 8 लाख रुपये देगी सरकार? जानें किस देश के लोगों को मिला ये ऑफ