जज साहब, मैं 'पीता' नहीं, मेरे शरीर में खुद बनती है 'शराब', कोर्ट में युवक की अनोखी दलील ने चौंकाया
Belgian man body makes its own alcohol: यूरोप की बेल्जियम कोर्ट में उस समय बड़ा हास्यप्रद माहौल हो गया, जब डंकन ड्राइविंग में पकड़े गए एक युवक ने जज के सामने ये दलील दी कि उसने शराब नहीं पी थी, बल्कि उसके शरीर में खुद शराब बनती है।
ब्रेथ एनालाइजर जांच में पता चला कि शराब पी है
दरअसल, 40 वर्षीय Anse Ghesquiere पर ये आरोप था कि वह शराब पीकर कार चलाते हुए पकड़ा गया है। पुलिस के अनुसार साल 2022 में सड़क पर वाहन जांच के दौरान एंसी की ब्रेथ एनालाइजर जांच की गई। जांच में पता चला कि उसके शरीर में शराब की मात्रा 0.91 mg है। जबकि नियमों के अनुसार वाहन चलाते हुए अगर शराब की मात्रा 0.22 mg से अधिक है तो यह अपराध है। इसके लिए जुर्माना और जेल की सजा है।
पहले भी शराब पीने के आरोप में पकड़ा गया था
पुलिस का आरोप था कि एंसी इससे पहले भी साल 2019 में शराब पीकर वाहन चलाने के दौरान पकड़ा गया था। एंसी ने पुलिस के आरोपों को नाकार दिया और कोर्ट में मुकदमा लड़ने का निर्णय लिया। एंसी के वकील ने कोर्ट को बताया कि उसे ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम (auto brewery syndrome) नामक एक बीमारी है। इस बीमारी में उसके शरीर में ऐसे रसायन बनते हैं जिससे ब्रेथ एनालाइजर जांच करने में शरीर में शराब होने का शक होता है। मेडिकल पेपर देखने के बाद कोर्ट ने आरोपी को बरी कर दिया।
ये भी पढ़ें: ‘डेट’ के लिए लड़के को तरस रही ‘हॉट’ मॉडल, 6 साल से अधूरी है डिमांड
क्या होता है auto brewery syndrome ?
डॉक्टरों के अनुसार ऑटो-ब्रूअरी सिंड्रोम (एबीएस) में पीड़ित का पाचन तंत्र खराब हो जाता है। इस बीमारी से पीड़ित के पेट में यीस्ट की मात्रा ज्यादा हो जाती है। जिसके कारण व्यक्ति का शरीर कार्बोहाइड्रेट को अल्कोहल में परिवर्तित कर देता है। यह सिंड्रोम किसी भी मादक पेय का सेवन किए बिना पीड़ित के शरीर में नशे जैसे लक्षणों को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें: ननद की शादी में रोमांटिक हुईं भाभी Kashmera, ‘लिपलॉक’ करते आईं नजर; लोग बोले- ‘सुहागरात भी मना ही लेते’