खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

कितनी रफ्तार से चलते हैं भारी-भरकम Aircraft Carriers? किस देश के पास सबसे तेज युद्धपोत?

Fastest Aircraft Carriers: आज के समय में देश जितना ध्यान अपने जमीनी बॉर्डर्स पर दे रहे हैं उतना ही ध्यान उनका समुद्र में भी है। इसके लिए बेहद विशाल और भारी भरकम एयरक्राफ्ट डेवलप किए गए हैं। इस रिपोर्ट में जानिए इन एयरक्राफ्ट कैरियर्स की रफ्तार कितनी होती है और दुनिया में सबसे तेज कैरियर किसके पास है।
05:21 PM Aug 01, 2024 IST | Gaurav Pandey
Representative Image (Pixabay)
Advertisement

मॉडर्न जमाने के एयरक्राफ्ट कैरियर्स यानी विमान वाहक युद्धपोत युद्ध की सबसे एडवांस्ड और सबसे बड़ी मशीन हैं। पहले और दूसरे विश्व युद्ध में भी एयरक्राफ्ट कैरियर्स का इस्तेमाल किया गया था और ये काफी दमदार भी थे, लेकिन आज के समय के एयरक्राफ्ट कैरियर्स के सामने वह कहीं नहीं टिकते। द्वितीय वर्ल्ड वॉर में अमेरिका ने एसेक्स क्लास के एयरक्राफ्ट कैरियर तैनात किए थे जिसका विस्थापन 36,000 टन से ज्यादा था। लेकिन अमेरिका के लेटेस्ट कैरियर क्लास जेराल्ड आर फोर्ड का डिस्प्लेसमेंड 1 लाख टन है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एयरक्राफ्ट कैरियर्स में समय के साथ कितना बदलाव आ चुका है।

Advertisement

इतने बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर्स का वजन भी बहुत ज्यादा होता है लेकिन लेकिन मॉडर्न कैरियर्स अपने ज्यादा वजन के बावजूद काफी तेज रफ्तार से चलते हैं। अमेरिका के अलावा कई देश ऐसे हैं जो एयरक्राफ्ट कैरियर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। चीन के पास पांच कैरियर्स हैं जो ऑपरेशन के विभिन्न चरणों में हैं। वहीं, फ्रांस के पास एक एयरक्राफ्ट कैरियर है। भारत, इजिप्ट, यूके, इटली, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया 2-2 एयरक्राफ्ट कैरियर्स ऑपरेट कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में जानिए कि इतने भारी भरकम एयरक्राफ्ट कैरियर्स कितनी रफ्तार से समुद्र की लहरों पर सफर तय करते हैं और किस देश के कैरियर की स्पीड सबसे ज्यादा है।

किस देश के कैरियर की कितनी स्पीड?

अमेरिका के एयरक्राफ्ट कैरियर्स की स्पीड वर्तमान में 30 नॉट्स यानी 55.56 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है। वहीं, ब्रिटेन के क्वीन एलिजाबेथ क्लास कैरियर का वजन 65,000 टन है और ये 25 नॉट्स (46.3 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से चल सकता है। फ्रांस के सबसे तेज एयरक्राफ्ट कैरियर चार्ल्स डी गौले 27 नॉट्स (50 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से मूव करता है। इसके अलावा चीन के नए एयरक्राफ्ट कैरियर फुजियान के बारे में कहा जा रहा है कि यह 30 से 31 नॉट्स की रफ्तार से चल सकता है। इसके अलावा चीन के शैडोंग एयरक्राफ्ट कैरियर की स्पीड 31 नॉट्स (57.41 किमी प्रतिघंटा) है। इसे साल 2019 में कमीशन किया गया था।

Advertisement

भारत के कैरियर्स की कितनी रफ्तार?

इस मामले में भारत भी पीछे नहीं है। भारत के पास आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत नाम के 2 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं। आईएनएस विक्रमादित्य की रफ्तार करीब 30 नॉट्स यानी 56 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 18 नॉट्स (33 किमी प्रतिघंटा) की रफ्तार पर यह 13,500 नॉटिकल मील (25,000 किमी) का सफर तय कर सकता है। वहीं, आईएनएस विक्रांत की रफ्तार 25 नॉट्स (46 किमी प्रतिघंटा) है। आईएनएस विक्रमादित्य को भारत सरकार ने साल 2013 में रूस से खरीदा था। यह 30 एयरक्राफ्ट कैरी कर सकता है। उल्लेखनीय है कि आईएनएस विक्रांत देश का पहला कैरियर है जिसका निर्माण भारत में ही किया गया था।

ये भी पढ़ें: ईरान ने क्यों खाई इजराइल को खत्म करने की कसम, किसकी सेना ज्यादा ताकतवर?

ये भी पढ़ें: दुश्‍मन की लाशों को भी नहीं बख्‍श रहे पुत‍िन, बॉडी से अंग न‍िकाल कर बेच रहा रूस!

ये भी पढ़ें: आसमान में चमकेगा नकली तारा! क्या है NASA की प्लानिंग और इससे फायदा क्या?

Advertisement
Tags :
Aircraft Careersspecial-news
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement