whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिता की एक्स की प्राइवेट तस्वीरें एस्कोर्ट साइट पर डालीं, बेटियों ने लिया मां का बदला

World News: इंग्लैंड के याॅर्कशायर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बेटियों ने अपने पिता की एक्स गर्लफ्रेंड के फोटोज और वीडियो एस्कोर्ट साइट पर शेयर कर दी।
09:25 AM Sep 20, 2024 IST | Rakesh Choudhary
पिता की एक्स की प्राइवेट तस्वीरें एस्कोर्ट साइट पर डालीं  बेटियों ने लिया मां का बदला
आरोपी दोनों बहनें और उनकी मां

World News in Hindi: इंग्लैंड के याॅर्कशायर वेस्ट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो बहनों ने अपने पिता की पूर्व बाॅस को अपमानित करने के लिए उसकी नेक्ड फोटोज एक एस्कोर्ट साइट पर डाल दिए। इतना ही नहीं उन्होंने महिला के पति का फोन नंबर भी उसमें जोड़ दिया। मामले का खुलासा होने के बाद दोनों बहनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां सुनवाई पूरी होने के बाद अब कोर्ट दोनों को अगले महीने सजा सुनाएगा।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वेस्ट याॅर्कशायर की लीड्स क्राउन कोर्ट में एलेनोर से कबूल किया कि उसने महिला की बिना सहमति के निजी तस्वीरें एस्कोर्ट साइट पर पोस्ट की थी। वहीं एलेनोर की बहन सोफी को भी पुलिस सेवा से आजीवन सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उसने इस काम एलेनोर की मदद की थी।

2015 में हुआ मामले का खुलासा

इस बात का खुलासा 2015 में हुआ जब 57 वर्षीय जियोफ की पत्नी सारा को अंतरंग फोटोज और वीडियो मिले जो महिला ने संबंध बनाते समय उसके पति के साथ शेयर किए थे। बता दें कि ज्योफ और सारा अभी भी साथ रहते हैं। अगस्त से सितंबर 2022 के दौरान ऐलेनोर ने पति की काॅमर्शियल वेबसाइट पर दूसरी महिला के बारे में अपमानजनक कमेंट पोस्ट किए थे।

Advertisement

फोटोज वायरल होने के बाद घबरा गई पीड़िता

वहीं महिला ने अदालत को बताया कि जब उसे पता चला कि उसकी अंतरंग फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है तो घबरा गई और मानसिक रूप से परेशान हो गई। वहीं इस मामले में अन्य आरोपी सोफी ब्राउन ने शुरुआत में तो पुलिस के सामने यह मानने से इंकार कर दिया कि उसने महिला की फोटोज इंटरनेट पर शेयर किए हैं, लेकिन जब वह अपने बचाव में कोई सबूत पेश नहीं कर सकी ऐसे में उसने यह करना स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़ेंः थप्पड़े मारे और यौन उत्पीड़न किया…मेजर और उसकी मंगेतर से थाने में मारपीट, पुलिस वालों पर गंभीर आरोप

Advertisement

छोड़नी पड़ी पुलिस की नौकरी

मामले में जज अब अगले महीने फैसला सुनाएगी। सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि यह एक अविश्वनीय घटना थी। उसे जेल भेजा जाएगा। एलेनोर की बहन सोफी को कदाचार का दोषी पाया गया था। जिसके कारण उसे याॅर्कशायर पुलिस में पेट्रोलिंग अधिकारी की नौकरी छोड़नी पड़ी।

ये भी पढ़ेंः 1500 मौतें, 1000 गांव डूबे, 10 लाख बेघर; 15 साल बाद दिल्ली का पारा सितंबर में 21, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो