whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

FIFA World Cup 2022: कतर में वर्ल्ड कप के दौरान एक और पत्रकार की मौत, 3 दिन पहले अमेरिकी जर्नलिस्ट की गई थी जान

03:22 PM Dec 13, 2022 IST | Om Pratap
fifa world cup 2022  कतर में वर्ल्ड कप के दौरान एक और पत्रकार की मौत  3 दिन पहले अमेरिकी जर्नलिस्ट की गई थी जान

FIFA World Cup 2022: कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान एक और पत्रकार की मौत हो गई है। पत्रकार की पहचान कतर को फोटो जर्नलिस्ट खालिद अल मिस्लाम के रूप में हुई है। बता दें कि खालिद की मौत से तीन दिन पहले एलजीबीटीक्यू समुदाय के समर्थन में इंद्रधनुषी टी-शर्ट पहनने वाले अमेरिकी रिपोर्टर की मौत हुई थी।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिद अल-मिस्लाम का रविवार को निधन हो गया। कतर के अधिकारियों ने फोटो जर्नलिस्ट की मौत का आधिकारिक कारण जारी नहीं किया है। गल्फ टाइम्स की ओर से ट्विटर पर अल-मिस्लाम के बारे में खबर पोस्ट की गई थी, जिसमें कहा गया था कि फीफा विश्व कप कतर 2022 को कवर करते समय उनकी अचानक मृत्यु हो गई।

और पढ़िएFIFA World Cup 2022: Lionel Messi ने अपने जादू से तोड़ दी क्रोएशियाई डिफेंस की कमर, अर्जेंटीना 8 साल बाद फाइनल में

Advertisement

और पढ़िए FIFA World Cup 2022: सेमीफाइनल में गरमाएगी गोल्डन बूट की जंग, मेसी, एम्बापे समेत ये खिलाड़ी रेस में शामिल

3 दिन पहले अमेरिकी पत्रकार की भी हुई थी मौत

बता दें कि तीन दिन पहले अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की भी अचानक मौत हुई थी। शुक्रवार को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कवर करते समय 48 वर्षीय ग्रांट वाहल गिर पड़े थे।

Advertisement

वाहल के भाई एरिक ने आरोप लगाया कि पूर्व स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पत्रकार की मौत में कतर की सरकार शामिल हो सकती है। LGBTQ समुदाय के समर्थन में एक इंद्रधनुषी शर्ट पहनने के कारण उन्हें क़तर में कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था। उस दौरान वाहल ने कहा था कि जब उन्होंने घटना के बारे में ट्वीट किया तो उनका फोन छीन लिया गया था।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Provigil)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो