Olympics से पहले फ्रांस में बड़ा फेरबदल, पहले Gay प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के साथ दिया इस्तीफा
France PM Resigns : फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रिएल अटाल और उनकी सरकार के मंत्रियों का इस्तीफा मंगलवार को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्वीकार कर लिया। बता दें कि फ्रांस में इसी साल खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक का आयोजन होना है। इससे ठीक पहले सरकार के इस्तीफे ने हालात मुश्किल कर दिए हैं। हालांकि, जब तक देश में नई सरकार का गठन होने तक अटाल और उनके मंत्री कार्यवाहक भूमिका में बने रहेंगे। बता दें कि गेब्रिएल अटाल दुनिया के पहले समलैंगिंक (Gay) प्रधानमंत्री हैं।
#BREAKING 🇫🇷French Prime Minister Gabriel Attal resigned on Tuesday but will stay on as head of a caretaker government. He had offered to resign last week after President Macron's Ensemble alliance lost in the second round of the snap parliamentary election.
Macron initially… pic.twitter.com/7FQi85qxPd
— 凤凰欧洲 PhoenixCNE News (@PhoenixCNE_News) July 16, 2024
बता दें कि पिछले सप्ताह संसदीय चुनाव के दूसरे राउंड में राष्ट्रपति मैक्रों के गठबंधन की हार के बाद ही प्रधानमंत्री अटाल ने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले तो मैक्रों ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने नई सरकार बनने तक कार्यवाहक भूमिका में बने रहने की बात कहते हुए इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अटाल ने भी मैक्रों की इस बात को मान लिया है। अब देश में राष्ट्रपति की ओर से नई सरकार का गठन करने की प्रोसेस शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: 1 बार चार्ज पर 10 लाख km चलेगी इलेक्ट्रिक कार! नई बैटरी सॉल्व करेगी सबसे बड़ी दिक्कत
ये भी पढ़ें: 2 करोड़ साल पहले गायब हो गया था धरती का ये हिस्सा! 10 साल की रिसर्च ने खोला बड़ा राज
ये भी पढ़ें: 59 साल पहले तक मंगल पर रहते थे एलियन! फिर सामने आई इन तस्वीरों ने खत्म की उम्मीद