whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Olympics से पहले फ्रांस में बड़ा फेरबदल, पहले Gay प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के साथ दिया इस्तीफा

Gabriel Attal Resigns: फ्रांस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले गेब्रिएल अटाल दुनिया के पहले समलिंगी व्यक्ति हैं जिन्हें किसी देश का प्रधानमंत्री बनने का मौैका मिला। फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
10:58 PM Jul 16, 2024 IST | Gaurav Pandey
olympics से पहले फ्रांस में बड़ा फेरबदल  पहले gay प्रधानमंत्री ने मंत्रियों के साथ दिया इस्तीफा
French PM Gabriel Attal Resigns

France PM Resigns : फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रिएल अटाल और उनकी सरकार के मंत्रियों का इस्तीफा मंगलवार को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्वीकार कर लिया। बता दें कि फ्रांस में इसी साल खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक का आयोजन होना है। इससे ठीक पहले सरकार के इस्तीफे ने हालात मुश्किल कर दिए हैं। हालांकि, जब तक देश में नई सरकार का गठन होने तक अटाल और उनके मंत्री कार्यवाहक भूमिका में बने रहेंगे। बता दें कि गेब्रिएल अटाल दुनिया के पहले समलैंगिंक (Gay) प्रधानमंत्री हैं।

बता दें कि पिछले सप्ताह संसदीय चुनाव के दूसरे राउंड में राष्ट्रपति मैक्रों के गठबंधन की हार के बाद ही प्रधानमंत्री अटाल ने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार पहले तो मैक्रों ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने नई सरकार बनने तक कार्यवाहक भूमिका में बने रहने की बात कहते हुए इस्तीफा स्वीकार कर लिया। अटाल ने भी मैक्रों की इस बात को मान लिया है। अब देश में राष्ट्रपति की ओर से नई सरकार का गठन करने की प्रोसेस शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: 1 बार चार्ज पर 10 लाख km चलेगी इलेक्ट्रिक कार! नई बैटरी सॉल्व करेगी सबसे बड़ी दिक्कत

ये भी पढ़ें: 2 करोड़ साल पहले गायब हो गया था धरती का ये हिस्सा! 10 साल की रिसर्च ने खोला बड़ा राज

ये भी पढ़ें: 59 साल पहले तक मंगल पर रहते थे एलियन! फिर सामने आई इन तस्वीरों ने खत्म की उम्मीद

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो