whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जब मदद ही बन गई मौत... गाजा में नहीं खुला रिलीफ पैकेज का पैराशूट, 5 की गई जान

Gaza Crisis: भीषण संकट में फंसे गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजी जा रही है। शुक्रवार को भी ऐसे ही कुछ पैकेज एयरड्रॉप किए गए थे, लेकिन इनमें से एक का पैराशूट नहीं खुला और वह पैकेज खाने का इंतजार कर रहे कुछ नागरिकों पर जा गिरा। घटना में 5 लोगों की मौत होने और कई अन्य के घायल होने की खबर है।
06:54 AM Mar 09, 2024 IST | Gaurav Pandey
जब मदद ही बन गई मौत    गाजा में नहीं खुला रिलीफ पैकेज का पैराशूट  5 की गई जान
Parachute fail during aid drop in Gaza

Gaza Crisis : इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग की कीमत गाजा के नागरिकों को चुकानी पड़ रही है। उनकी मदद के लिए रिलीफ पैकेज भेजे जा रहे हैं। लेकिन इस मदद ने भी मौत का रूप ले लिया जब एयरड्रॉप किए गए एक पैकेज का पैराशूट ही नहीं खुला। यह रिलीफ पैकेज खाने के लिए लाइन लगाए नागरिकों पर जा गिरा। घटना में 5 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। यह घटना शुक्रवार को उत्तरी गाजा के एक रिफ्यूजी कैंप में हुई थी।

Advertisement

गाजा सरकार के मीडिया ऑफिस ने मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की है और एयरड्रॉप्स को बेकार बताया है। इसने कहा कि ये एयरड्रॉप्स केवल दिखावे का प्रोपेगंडा हैं, न कि मानवीय सेवा। इसके साथ ही इसने जमीनी बॉर्डर के जरिए भोजन व अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराने की अपील की। मीडिया ऑफिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हम पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि इससे गाजा पट्टी के नागरिकों की जान को खतरा हो सकता है और ऐसा ही हुआ।

Advertisement

अमेरिका का नहीं था रिलीफ पैकेज

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिस एयरड्रॉप ने नागरिकों की जान ली वह अमेरिका की ओर से गिराई गई था। लेकिन अमेरिका ने इससे इनकार किया है। यूएस सेंट्रल कमांड के एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से किए गए एक पोस्ट में कहा गया कि हम एयरड्रॉप के चलते जान गंवाने वाले नागरिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। लेकिन, इसे लेकर कुछ रिपोर्ट्स में किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। ये रिलीफ पैकेज अमेरिका ने एयरड्रॉप नहीं किए थे।

Advertisement

गंभीर हो रहा है भुखमरी का संकट

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र के ऑफिस ने पिछले महीने कहा था कि गाजा में हर 4 में से 1 व्यक्ति भुखमरी का सामना कर रहा है। गाजा में संयुक्त राष्ट्र ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि 23 जनवरी से इजराइली अधिकारियों ने गाजा पट्टी के उत्तरी इलाके में सप्लाई पहुंचाने पर रोक लगा रही है। वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (डब्ल्यूएफपी) ने बीते दिनों कहा था कि उत्तरी गाजा के लिए इसने जो पहला काफिला भेजा था उसे मंगलवार को सेना ने वापस लौटा दिया था।

ये भी पढ़ें: किस तरह शतरंज चैंपियन से रूस में ‘आतंकी’ बन गए गैरी कास्पारोव

ये भी पढ़ें: गाजा में शरणार्थी शिविरों पर इजराइल की स्ट्राइक, 11 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें: क्‍या एक बार फ‍िर डोनाल्ड ट्रंप के हाथ में आएगी अमेर‍िका की कमान?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो