मेकअप नहीं किया तो नहीं मिली नौकरी, अजीबोगरीब इंटरव्यू पर भड़के लोग
Melissa Weaver: इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा न हो कि छोटी सी गलती आपकी नौकरी में अड़चन डाल दे। दरअसल, न्यूयॉर्क में 30 वर्षीय मेलिसा वीवर को इंटरव्यू में इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि वह ठीक से मेकअप करके नहीं गईं थीं। सोशल मीडिया पर मेलिसा ने इस बारे में खुलासा किया है। जिसके बाद उनके समर्थन में नेटिजंस कमेंट कर रहे हैं।
New York-based millennial manager was told she didn’t get a job because she "hadn’t put enough effort" into her appearance. https://t.co/2quKbsG3gQ
— FORTUNE (@FortuneMagazine) April 3, 2024
इंटरव्यू लेने वाले ने ये कहा..
दरअसल, मेलिसा वीवर एक टेक कंपनी में एचआर हेड के लिए इंटरव्यू देने गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की वीडियो में बताया कि वह इंटरव्यू में कपड़े और बाल तो ठीक से बनाकर गईं थीं लेकिन मेकअप करने के दौरान उन्होंने फेस पर केवल लाइट टचअप किया था। ऐसे में इंटरव्यू लेने वाले ने कहा कि आपने खुद को प्रेजेंट करने पर ठीक से काम नहीं किया है और उन्हें नौकरी देने से इनकार कर दिया।
नेटिजंस कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो गया। अब तक 700000 लाख से अधिक लोग वीडियो को देख चुके हैं। बड़ी संख्या में यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कोई भी कंपनी, रंग, चेहरे और मेकअप के आधार पर नौकरी देने से इनकार नहीं कर सकती। लोग कंपनी के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि प्रशासन को कंपनी पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।