खूबसूरत लड़कियों पर ये किसकी नजर? पार्ट टाइम जॉब के बदले दिए जा रहे लाखों रुपये, जानें क्या है पूरा मामला?
Good looking young people under radar: जवान खूबसूरत लड़के-लड़कियों पर कुछ खुफिया एजेंसियों की नजर है। ये एजेंसियां इन्हें साइंटिफिक रिचर्स और स्कॉलरशिप के नाम पर उन्हीं के देश के खिलाफ यूज कर रही हैं। हाल ही में सरकार ने खासकर कॉलेज के छात्रों को इस बारे में अलर्ट किया है। दरअसल, ये पूरा मामला चीन का है। यहां के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में देश के युवा लड़के-लड़कियों को चेताया है कि कुछ अन्य देशो की खूफिया एजेंसी उनके देश की जानकारी जुटाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
चीनी मीडिया के अनुसार सरकार ने किसी भी देश का नाम न लेते हुए अपने यहां युवाओं को सचेत किया है कि ये विदेशी खूफिया एजेंसियां उन्हें पार्ट टाइम जॉब के नाम पर पहले बड़ी रकम देने का झांसा देंगी। ट्रेनिंग के नाम पर उन्हें ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। लेकिन यहीं से उनका डेटा समेत वह चीन के बारे में खुफिया जानकारी जुटाना शुरू कर देंगी।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में बैन होने पर इंडिया में खाने की ये चीज हुई महंगी, Durga Puja में थाली से रहेगी गायब
Chinese spy agency warns youth about falling for good lookshttps://t.co/IU8zgYfqrQ pic.twitter.com/SP3Yj8E8J4
— RT (@RT_com) September 9, 2024
विदेशी एजेंट दे रहे लालच
बता दें हाल ही में चीन की सरकार ने देश के लोगों के लिए भी इसी तरह अलर्ट जारी किया था, जिसमें अन्य देशों की खुफिया एजेंसियों के देश में एक्टिव होने और उन्हें इनके एजेंटों से बचकर रहने की सलाह दी थी। सरकार ने बयान जारी कर कहा था कि विदेशी एजेंट आपको काम, सेक्स या अन्य किसी भी तरह का लालच देकर चीन के खिलाफ काम करवा सकते हैं। लोग अपने आसपास इस तरह की किसी गतिविधि या इंसान का पता लगने पर तुरंत जांच एजेंसियों को बताएं। अब कॉलेज के लड़के-लड़कियों को ये नई चेतावनी दी है।
यंग लोगों को ही क्यों बना रहे टारगेट
चीनी सरकार के अनुसार ये विदेशी खुफिया एजेंसियां यंग लड़के-लड़कियों को टारगेट करते हैं। इन मासूम बच्चों को इनके एजेंट बातों में फंसाकर किसी तरह राजी कर लेते हैं और इन बच्चों के किसी नए काम को करने के उत्साह और एनर्जी को मिसयूज करते हैं।
ये भी पढ़ें: लड़की को तेल लगाने के बहाने… पंडित की अश्लील हरकत! भीड़ ने बना दिया भुर्ता, वीडियो वायरल