कौन होगा हिजबुल्लाह का नया सरगना? अमेरिका की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है ये शख्स
Hashem Safieddine Hezbollah: इजराइल ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया है। नसरल्लाह लेबनान की राजधानी बेरूत में 50 फीट अंदर बने बंकर में रह रहा था। जिसे इजराइली सेना ने एयरस्ट्राइक में नेस्तनाबूत कर दिया। हमले में भारी गोला-बारूद इस्तेमाल किया गया। जिसकी गूंज 30 किलोमीटर तक गई। नसरल्लाह के मारे जाने के बाद अब बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि हिजबुल्लाह का अगला सरगना कौन होगा। आइए जानते हैं कि किस नेता की संभावना है।
हाशेम सफीदीन को बनाया जा सकता है नया हिजबुल्लाह चीफ
विश्लेषकों का मानना है कि नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह को काफी नुकसान होगा। इसलिए उसका उत्तराधिकारी खोजना थोड़ा मुश्किल भी होगा। नए हिजबुल्लाह चीफ को आतंकी समूह के साथ ही ईरान में समूह के समर्थकों से भी समर्थन प्राप्त करना होगा। माना जा रहा है कि हिजबुल्लाह का नया चीफ हाशेम सफीदीन को बनाया जा सकता है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है। सफीदीन को 2017 में अमेरिकी विदेश विभाग ने आतंकवादी घोषित किया था। वह उसकी मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में भी शामिल था। उसने पहले भी हिजबुल्लाह के अन्य प्रमुख नेताओं की मौत के बाद इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी।
The Perfect K!ll. PM @netanyahu approved the Elimination of Hassan Nasrallah and with this, entire #Hezbollah top leadership eliminated. IDF hits Beirut based HQ hidden in a civilian Apt destroyed pic.twitter.com/RHIlG8NTua
— Mihir Jha (@MihirkJha) September 27, 2024
कासिम सुलेमानी का रिश्तेदार
वह हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद का प्रमुख भी है। बताया जा रहा है कि इजराइल की एयरस्ट्राइक में वह भूमिगत बंकर में था। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। सफीउद्दीन नसरल्लाह का चचेरा भाई है। उसे 1990 के दशक में ईरान से पढ़ाई पूरी करने के बाद बेरूत वापस बुलाया गया था। वह ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कुद्स बल के कमांडर कासिम सुलेमानी का रिश्तेदार है। जिसे 2020 में अमेरिका ने मार गिराया था।
⚡️Hezbollah may soon announce Hashem Safieddine as Secretary-General, succeeding Nasrallah, NYT reports.
Hashem Safieddine is a prominent figure within Hezbollah, currently serving as the head of the group's Executive Council.
He is also a cousin of Hassan Nasrallah.
He has… pic.twitter.com/lTjwvMYBTa
— War Intel (@warintel4u) September 28, 2024
2017 से अमेरिका की लिस्ट में शामिल है सफीउद्दीन
सफीउद्दीन लेबनान, अरब, अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी और लैटिन अमेरिका में सक्रिय एक इंवेस्टमेंट ग्रुप का नेतृत्व करता है। सफीउद्दीन के हिजबुल्लाह की सैन्य शाखा से भी घनिष्ठ संबंध हैं। वह 2017 से अमेरिकी आतंकी सूची में है। उसके तेहरान के साथ अच्छे संबंध हैं। उसका भाई अब्दुल्ला तेहरान में हिजबुल्लाह का दूत है।
ये भी पढ़ें: 3000 KG बारूद…पाताल से ढूंढकर मारा हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह, क्या अब बारी ईरान के सुप्रीम लीडर की?