हिज्बुल्लाह ने फिर किया बड़ा अटैक, इजराइली PM नेतन्याहू के घर पर बम से हमला
Israel Hezbollah War: इजराइल-हिज्बुल्लाह संघर्ष के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पीएम नेतन्याहू के उत्तरी इजराइली शहर कैसरिया में स्थित घर में बम से अटैक हुआ है। पुलिस ने बताया कि जब फ्लैश घर के बगीचे में गिरे उस समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। ऐसे में किसी नुकसान की खबर नहीं है।
हमले को लेकर इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि घटना सभी रेखाओं को पार कर गई है। इसके साथ ही काट्ज ने सुरक्षा बलों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं हमले को लेकर इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोंग ने एक्स पर पोस्ट कहा कि घटना की निंदा और जांच चल रही है। वहीं सुरक्षा मंत्री का बयान भी सामने आया है। उन्होंने पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उकसावे की कार्रवाई की सभी सीमाएं पार कर गई है। आज रात में उनके घर पर बम दागना लाल रेखा पार करने जैसा है।
पिछले महीने भी हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले कैसरिया स्थित उनके आवास पर अक्टूबर में भी ड्रोन से अटैक किया गया था, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच अक्टूबर 2023 से जंग चल रही है। हालांकि शनिवार को हुई घटना की जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने नहीं ली है।
ये भी पढ़ेंः एलन मस्क की कंपनी के साथ ISRO लॉन्च करेगा GSAT-N2, 99% सफलता की गारंटी; जानें खूबियां
ईरान का 5 देशों के साथ संघर्ष
इससे पहले अक्टूबर में हुए हमले पर उन्होंने कहा था कि ईरान का प्राॅक्सी हिज्बुल्लाह कैसरिया में उनके घर पर ड्रोन से हमला कर पत्नी की हत्या करना चाहता है। बता दें कि 23 सितंबर से इजराइल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी बढ़ा दी है। इजराइली सेना लगातार हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रही है। फिलहाल इजराइल लेबनान और फिलिस्तीन के अलावा ईरान, सीरिया और यमन पर भी लगातार हमले कर रहा है। वहीं हसन नसरल्लाह की मौत के बाद हिज्बुल्लाह पहले से और आक्रामक हो गया है। वह भी लगतार इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा है।
ये भी पढ़ेंः दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री जीव मिला! दो बास्केटबॉल कोर्ट जितने बराबर है ये ‘Coral’