नईम कासिम कौन? 26 किताबें लिख चुका, टैक्सी ड्राइवर का बेटा कैसे बना हिजबुल्लाह चीफ?
Israel Hezbollah War: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच भीषण जंग लेबनान में चल रही है। 27 सितंबर को इजराइली हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी। जिसके बाद अब हिजबुल्लाह ने नईम कासिम को अपना नया चीफ चुना है। नईम कासिम को महासचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। नईम उन नेताओं में शामिल है, जो हिजबुल्लाह की स्थापना के समय से सक्रिय हैं। सितंबर में इजराइल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर कई हमले किए थे। एक हमले में हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ेंः ईरान पर इजराइल का हमला, तेहरान समेत कई शहरों में सैन्य ठिकानों पर बमबारी
अब हिजबुल्लाह की 'शूरा परिषद' ने कासिम को हिजबुल्लाह चीफ की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि कासिम का एक टीवी संदेश भी बेरूत से वायरल हुआ था। यह संबोधन नसरल्लाह की मौत के बाद का था। 19 मिनट के संदेश में कासिम ने इजराइल के खिलाफ काफी कुछ कहा था। उसके बाद कासिम के दो भाषण तेहरान से सामने आए थे।
बताया जा रहा है कि ईरान को कासिम की हत्या का डर है। जिसके बाद उसे तेहरान भेज दिया गया है। कासिम को 1991 में हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ की जिम्मेदारी दी गई थी। उसे पूर्व महासचिव अब्बास अल-मुसावी के कार्यकाल में नियुक्त किया गया था। मुसावी 1992 में एक इजराइली हेलीकॉप्टर हमले में मारा गया था। इससे पहले कासिम ने 1974 में लेबनानी शिया अमल आंदोलन शुरू किया था। 1979 में इसे छोड़ उन बैठकों में शामिल होने लगा, जिसमें हिजबुल्लाह गठन की मांग होने लगी थी। 1982 में हिजबुल्लाह का गठन हुआ। कासिम लंबे समय तक हिजबुल्लाह का प्रवक्ता भी रहा है।
इजराइल का दावा-सबक सिखाएंगे
जून में कासिम का वीडियो सामने आया था। जिसमें कहा था कि हिजबुल्लाह पर दबाव दिया तो वह इजराइल से जंग लड़ेगा। 1992 में कासिम चुनाव भी लड़ चुका है। बताया जा रहा है कि कासिम का जन्म दक्षिणी लेबनान के फिला गांव में 1953 में हुआ था। उसका पिता बेरूत में टैक्सी ड्राइवर था। कासिम के 6 बेटे हैं, वह अपने जीवन में 26 किताबें लिख चुका है। ईरान में हिजबुल्लाह के कई कार्यक्रमों में भी वह शामिल हो चुका है। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के नियुक्ति समारोह भी कासिम आया था। कासिम को लेकर इजराइली राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह ने फिर गलती दोहराई है। अब कासिम की बारी है। वो दिन जल्द आएगा, जब कासिम को सबक सिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान में आतंकी हमले में मारे गए 10 पुलिसवाले, TTP ने ली जिम्मेदारी