whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस शहर में एक ही रात में गिरी 10 हजार बार बिजली! कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

Hong Kong Sky Lightning Strike: चीन में लगातार हो रही भारी बारिश तबाही का कारण बन रही है। बारिश के कारण हाईवे ढहने से कुछ घंटे पहले 24 लोगों की जान चली गई थी। अब सामने आया है कि पिछली रात एक शहर में 10 हजार बार बिजली गिरी। इस दौरान बारिश होती रही और लोग घरों में दुबके नजर आए।
06:19 PM May 01, 2024 IST | News24 हिंदी
इस शहर में एक ही रात में गिरी 10 हजार बार बिजली  कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
हॉन्गकॉन्ग में बिजली गिरने से फ्लाइटें प्रभावित हुईं।

China Sky Lightning Strike: चीन के मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश जारी रहने की आशंका जताई गई है। विभाग ने ताजा आंकड़ों में बताया है कि हॉन्गकॉन्ग शहर में मंगलवार पूरी रात बारिश जारी रही। बुधवार सुबह तक शहर में लगभग 10 हजार बार बिजली गिरी। बादलों से लगातार बिजली गिरती रही, जो लाइटनिंग अटैक जैसा था। मानसून तक चीन में उच्च आर्द्रता की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण कभी भी अचानक बारिश के आसार बन जाते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: UK: 8 लाख रुपये में बिका राजकुमारी डायना का पहला वर्क कॉन्ट्रैक्ट, जानिए किसने खरीदा?

Advertisement

यहां के लोग अकसर ऐसी स्थितियों का सामना करने के आदी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि बिजली रात को लगभग 9 बजे गिरनी शुरू हुई। एक ही घंटे के दौरान 5914 जगह बिजली गिरने का रिकॉर्ड मौसम विभाग ने दर्ज किया है। सुबह अगले दिन 11 बजे तक 9437 जगह बिजली गिरने की बात विभाग की ओर से कही गई है। अधिकांश बिजली न्यू टेरिटरीज ईस्ट एरिया में गिरी है। दुनिया में हॉन्गकॉन्ग दूसरा ऐसा शहर है, जहां रात में इतनी जगह बिजली गिरी है। ऊंची इमारतें बिजली गिरने के बाद जगमगा उठीं।

Advertisement

बिजली गिरने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कई वीडियो भी बिजली गिरने के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बिजली गिरने के कारण हॉन्गकॉन्ग के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कई फ्लाइटें प्रभावित हुईं। वहीं, पूर्वी साई कुंग एरिया में बांस के मंचान से सुसज्जित ओपेरा थिएटर को हवाओं के कारण नुकसान पहुंचा। विभाग की ओर से तेज तूफान और बारिश का दौर वीरवार तक जारी रहने की चेतावनी दी गई है। 1 मई को चीन में गोल्डन वीक शुरू हुआ है। जिसके लिए आतिशबाजी की तैयारी शहर में कई जगह की गई थी। हॉन्गकॉन्ग में इस दौरान काफी लोग वीकेंड के लिए आते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो