जमैका से आज टकराएगा चक्रवात बेरिल, जिसकी वजह से बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम
Hurricane Beryl Latest Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल करने के बाद से भारतीय टीम बारबाडोस में फंसी हुई है। जिसकी वजह है चक्रवाती तूफान 'बेरिल'। बेरिल ने ना सिर्फ कैरेबियाई देश बल्कि अमेरिका, वेनेजुएला और ब्राजील में भी तबाही मचा दी है। पूरी दुनिया में इस तूफान की चर्चा हो रही है। इसमें अब तक सात लोगों की जान जा चुकी है। आज ये तूफान कैरेबियाई देश जमैका से टकराने वाला है।
सोमवार को ग्रेनेडा में मचाई थी तबाही
नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार बेरिल काफी शक्तिशाली तूफान है, जिसे कैटेगरी 4 में रखा गया है। बेरिल की वजह से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसकी तूफानी लहरें कई देशों के लिए खतरा बन गई हैं। ग्रेनेडा के प्रधानमंत्री डंकन मिशेल का कहना है कि सोमवार को ये तूफान ग्रेनेडा के तट से टकराया था और आधे घंटे में इसने सबकुछ तबाह कर दिया। इस तूफान में तीन लोगों की जान चली गई है।
✈️ Check out this visual of @53rdWRS flying over the eye of Cat 5 Hurricane #Beryl to gather data from the air. This supplements data collected from the oceans and satellites.
⁰🌀 Beryl has weakened to Cat 4 as it heads to Jamaica.
⁰📰 https://t.co/WwXwUiRpGq pic.twitter.com/PtC0UqKeI6
— World Meteorological Organization (@WMO) July 3, 2024
वेनेजुएला में ली 3 की जान
ग्रेनेडा से टकराने के बाद बेरिल तूफान वेनेजुएला की तरफ आगे बढ़ा। वेनेजुएला में इस चक्रवाती तूफान ने 3 लोगों की जान ले ली। वेनेजुएला की राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने बताया कि मृतकों में दो पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। चार लोग लापता हैं। बेरिल तूफान की वजह से 8000 घर प्रभावित हुए हैं तो 400 घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं।
Hurricane Beryl, a Category 4 storm with winds around 130 miles per hour, is seen over the Caribbean from the space station as it orbited above at about 9 a.m. EDT Monday morning. pic.twitter.com/eYH36rMU3E
— International Space Station (@Space_Station) July 1, 2024
जमैका से टकराएगा तूफान
वेनेजुएला से टकराने के बाद चक्रवात बेरिल तेजी से जमैका की तरफ बढ़ रहा है। ये तूफान आज वेनेजुएला के तट से टकराने वाला है। वेनेजुएला में सरकार पहले से अलर्ट है। तटों के आसपास मौजूद कई जगहों को खाली करवाया गया है। वेनेजुएला में आज 150 किलोमीटर प्रति घंटे की हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें- झूठ फैलाने वालों में सत्य सुनने की ताकत नहीं…विपक्षी दलों के वॉक आउट पर PM Modi का बड़ा बयान