whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

40 कुत्तों को पुल से फेंका, 21 की मौत और 11 घायल; हैदराबाद में इंसानियत तार-तार

Hyderabad 21 Dogs Brutally Killed: हैदराबाद में किसी अज्ञात शख्स ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। 40 कुत्तों को बंदी बनाकर 40 फीट ऊंचे पुल से नीचे फेंक दिया गया। इस घटना में 21 कुत्तों की जान चली गई।
03:14 PM Jan 07, 2025 IST | Sakshi Pandey
40 कुत्तों को पुल से फेंका  21 की मौत और 11 घायल  हैदराबाद में इंसानियत तार तार

Hyderabad 21 Dogs Brutally Killed: हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। 40 कुत्तों को 40 फीट ऊंचे एक पुल से नीचे फेंक दिया गया। इस घटना में 21 कुत्तों की मौत हो गई और 11 कुत्ते बुरी तरह से घायल हैं। इस क्रूरता को किसने अंजाम दिया? इस सवाल पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Advertisement

कुत्तों के बांधे हाथ, पैर और मुंह

खबरों की मानें तो पुल से फेंके गए सारे कुत्तों के हाथ-पैर बांध दिए गए थे। साथ ही उनके मुंह भी बंधे हुए थे, जिससे किसी का उन पर ध्यान न जाए। 4 जनवरी को सिटीजन फॉर एनिमल्स नामक एक पशु कल्याण संगठन को इसकी जानकारी मिली। संगठन के वॉलंटियर्स जब मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। सभी ने हैदराबाद के इंद्रकरन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- बेटे की गर्लफ्रेंड पर मुरीद हुआ बाप, कर बैठा ‘पाप’, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

Advertisement

जांच में जुटी पुलिस

शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुत्तों को नजदीकी पुल से नीचे फेंका गया होगा। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है। मृतक कुत्तों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement

घायल कुत्तों को करवाया भर्ती

सिटीजन फॉर एनिमल्स के वॉलंटियर्स का कहना है कि जानकारी मिलने के बाद जब वो मौके पर पहुंचे तो कई कुत्तों का मौत हो चुकी थी और उनकी लाशें पानी में तैर रही थीं। उनके शवों में कीड़े पड़े थे और वो बुरी तरह से सड़कर बदबू कर रहे थे। वहीं घायल कुत्ते भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। उन्हें रेस्क्यू करके PFA में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घंटों तक चला रेस्क्यू

वॉलंटियर्स के अनुसार डंपिंग साइट की गहराई काफी अधिक थी। ऐसे में कुत्तों को बाहर निकालने में कई दिक्कतें आईं। इसके लिए हमने एनिमल वॉरियर्स कंजर्वेशन सोसाइटी (AWCS) और पीपुल फॉर एनिमल (PFA) की मदद ली। कई घंटों की मशक्कत के बाद 11 कुत्तों को जिंदा बचाया गया। वहीं 21 कुत्तों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- सर्जरी के बाद डॉक्टर पर लट्टू हुआ मरीज, हरकतें देख पीड़िता ने नोएडा में करवाई FIR

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो