10 साल के बेटे को लेटर लिखता था हमास चीफ याह्या सिनवार, मासूम ने पूछा ये सवाल
Yahya Sinwar Son: इजराइल ने हमास चीफ याह्या सिनवार को गाजा में हुए एक ऑपरेशन के दौरान मार गिराया। हालांकि इजराइल की सेना को भी नहीं पता था कि जिस बिल्डिंग में वह हमास आतंकियों पर हमला बोलने जा रही है, उसमें सिनवार भी बैठा है। इजराइल ने किस्मत से हमास चीफ का खात्मा किया। हमास चीफ के मारे जाने के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। एक ऐसा ही खुलासा उसके 10 साल के बेटे को लेकर हुआ है।
मिला लेटरों का जखीरा
दरअसल, चैनल 12 की रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइली सैनिकों ने उन घरों में तलाशी ली, जहां हमास नेता याह्या सिनवार मारा गया था। वहां उन्हें हमास चीफ से जुड़ी कई महत्वपूर्ण चीजें मिलीं। यहां उन्हें सिनवार के कई लेटरों एक जखीरा मिला। इन लेटर्स में वो पत्र भी शामिल था, जिसे उसने अपने 10 साल के बेटे को लिखा था।
🇵🇸 Covered in dust & rubble, missing his trigger finger and arm in an iron tourniquet, Sinwar gave the last full measure of devotion. He died for his friends, defiant to the full might & cowardly power of the terror colony to the literal very end by hurling a projectile at the… https://t.co/nsmdjmLNQd pic.twitter.com/C4Rgvsr3GL
— Sam Parker-ucas Gage🇺🇲 (@SamParkerSenate) October 18, 2024
मासूम ने पूछा था- युद्ध कब खत्म होगा?
रिपोर्ट में कहा गया है कि कई लेटर उसने भेजे, जबकि कई उसे प्राप्त हुए। इन लेटरों से इजराइल को कई महत्वपूर्ण खुफिया जानकारी हासिल हुई हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन पत्रों में सिनवार और उसके बेटे के बीच लिखे गए पत्र भी शामिल हैं। जिनसे साफ पता चलता है कि सिनवार ने अपने बेटे के मन में इजराइल के प्रति नफरत भरने की कोशिश की थी। रिपोर्ट के अनुसार, उसके बेटे की ओर से भेजे गए लेटर्स में मृत इजराइली सैनिकों के चित्र भी शामिल थे। बेटे ने सिनवार से यह भी पूछा कि युद्ध कब खत्म होगा?
उल्लेखनीय है कि सिनवार ने फिलिस्तीन में भी कई लड़ाकों के बच्चों को हाथ में गन थमाई थी। उसके कई फोटोज वायरल हुए थे। जिसमें वह बच्चों को एके-47 पकड़ाता हुआ नजर आ रहा था। इजराइल की सेना को सिनवार के पास से लेटर्स के अलावा कुछ और चीजें भी मिलीं। जिसमें ID, AK-47, कुछ किताब, माला, नेल कटर और मेंटॉस मिंट जैसी चीजें शामिल थीं।
Several items were found on #Hamas chief #yahyasinwar's body after he was killed by #Israel in #Gaza. The items included 40k cash, Mentos mints, tissues, passport, AK-47, lighter, UNRWA employee ID, among other items. Earlier, a footage showed Sinwar moments before he was killed. pic.twitter.com/FeBW6rikfS
— Ch.M.NAIDU (@chmnaidu) October 18, 2024
ये भी पढ़ें: ‘न्याय मिल गया…’, मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार, इजराइल को किस्मत से मिली कामयाबी
ड्रोन वीडियो वायरल
बता दें कि हमास चीफ की मौत के बाद एक ड्रोन वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें सिनवार सोफे पर बैठा नजर आ रहा था। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसने ड्रोन पर डंडा भी फेंका था। गौरतलब है कि सिनवार को इजराइल में 7 अक्टूबर 2023 को हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड माना जाता है। इजराइल ने उसे ढेर करने के बाद कहा- न्याय मिल गया है।
ये भी पढ़ें: Video: भारत ने लेबनान को क्यों भेजी मदद, 11 टन की खेप में क्या-क्या?