whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रिटेन की संसद में उठा भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ का मुद्दा, सांसदों ने खालिस्तानी गुंडों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

08:23 AM Mar 24, 2023 IST | Om Pratap
ब्रिटेन की संसद में उठा भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ का मुद्दा  सांसदों ने खालिस्तानी गुंडों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Indian High Commission vandalized: ब्रिटेन की संसद में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ का मुद्दा उठा है। भारतीय उच्चायोग में खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों की ओर से की गई बर्बरता को गुरुवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में उठाया गया, जिसमें ब्रिटिश सांसदों ने खालिस्तानी गुंडों के खिलाफ कार्रवाई और भारत के राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की।

Advertisement

कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने हिंसा के पीछे समूहों पर प्रतिबंध लगाने के कदमों पर चर्चा करने के लिए संसद में बहस का आह्वान किया। वहीं विपक्षी लेबर पार्टी के सांसद गैरेथ थॉमस ने हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता से यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में पूछा ताकि ऐसी कोई पुनरावृत्ति न हो।

और पढ़िए – Khalistan Protest: सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास के बाहर फिर पहुंचे खालिस्तानी समर्थक, बढ़ाई गई सुरक्षा

कैबिनेट मंत्री पेनी मोर्डंट ने सुरक्षा उपायों की समीक्षा की बात कही

हाउस ऑफ बिजनेस को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री, पेनी मोर्डंट ने विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली के पहले के बयान को दोहराते हुए यहां भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा उपायों की समीक्षा की घोषणा की। मोर्डंट ने सांसदों से कहा, “हम लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हुई तोड़फोड़ और हिंसक कृत्यों की कड़ी निंदा करते हैं। यह उच्चायोग और उसके कर्मचारियों के खिलाफ पूरी तरह से अस्वीकार्य कार्रवाई थी।”

Advertisement

उन्होंने कहा कि उच्चायोग के आसपास सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने के लिए मेट्रोपॉलिटन पुलिस के साथ काम चल रहा है और इसके कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई भी बदलाव किया जाएगा ताकि वे इस देश और भारत दोनों की सेवा करते हुए अपने व्यवसाय के बारे में जान सकें।

Advertisement

और पढ़िए – व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करने वाले रूसी पॉप स्टार की मिली लाश, जानें पूरा मामला

कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बोले- ये शर्म की बात है

कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ब्लैकमैन ने कहा कि रविवार को हुआ हमला इतने सालों में छठा मौका है जब भारतीय उच्चायोग पर इसी तरह हमला किया गया है। उन्होंने कहा, ‘रविवार को भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तानी गुंडों की गुंडागर्दी इस देश के लिए शर्म की बात है।’

उन्होंने कहा कि खालिस्तानी कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में इस तरह के हमले को अंजाम दे रहे हैं या देने की कोशिश कर रहे हैं। अब हमारे देश में भी खालिस्तानी आतंकवादियों को पनाह मिलने लगा है। क्या सदन में इस बात पर बहस हो सकती है कि हम भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा सुनिश्चित करने और खालिस्तानी समर्थकों को काबू में करने के लिए क्या कार्रवाई कर सकते हैं?

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(mnspas.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो