उड़ान के दौरान आधा घंटा सोते रहे दोनों पायलट, प्लेन में सवार थे 153 यात्री... फिर क्या हुआ?
Pilots Fell Asleep During Flight Batik Air Indonesia : सोचिए आप किसी प्लेन से सफर कर रहे हों और आपको पता चले कि प्लेन को उड़ा रहे दोनों पायलट सो रहे हैं! कुछ ऐसा ही हुआ है इंडोनेशिया में। यहां की बाटिक एयर की एक फ्लाइट के दौरान दोनों पायलट करीब आधे घंटे तक सोते रहे। इस दौरान प्लेन में 153 यात्री सवार थे। दोनों पायलट के एक साथ सो जाने की बात नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी कमेटी की ओर से की गई घटना की शुरुआती जांच में सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार पायलट और को पायलट एक साथ 28 मिनट तक सोते रहे थे।
Outrageous. 2 pilots of #indonesia 's Batik Air fell asleep at the same time for about 28min during the flight. On the 9th, the Indonesian Air Transport Authority strongly condemned the incident. Indonesia's transport ministry said it would launch an investigation into Batik Air. pic.twitter.com/Few1F5oQfj
— Journalist Lixy (@lixi32730051) March 10, 2024
ढाई घंटे की फ्लाइट में आधे घंटे सोते रहे पायलट
बता दें कि यह घटना 25 जनवरी को साउथ ईस्ट सुलावेसी से जकार्ता की ओर जा रही बाटिक एयर के एयरबस ए320 प्लेन में हुई थी। इस घटना के बाद कई नेविगेशनल गलतियों का भी पता चला है। यह फ्लाइट 2 घंटे और 35 मिनट की थी। गनीमत यह रही कि कि प्लेन में सवार यात्रियों या चार फ्लाइट अटेंडेंट्स में से को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई। मामले में ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने बाटिक एयर को कड़ी फटकार लगाई है और एयरलाइंस से साफ शब्दों में कहा है कि उड़ान के दौरान वह अपने क्रू को लेकर लापरवाही कतई न बरतें। मंत्रालय ने मामले की जांच भी शुरू की है।
उड़ान से पहले पायलट आराम नहीं कर पाया था!
द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार सेकंड इन कमांड पायलट ने अपने को पायलट को पहले ही बता दिया था कि उसने ठीक से आराम नहीं किया है। सेकंड इन कमांड ने अपने कैप्टन से टेकऑफ के करीब 90 मिनट के बाद एक छोटे से ब्रेक की अनुमति मांगी थी जिसे मान लिया गया था। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि को पायलट ने प्लेन का कंट्रोल अपने हाथ में लिया लेकिन थोड़ी देर बाद उसे नींद आ गई। सेकंड इन कमांड के जुड़वां बच्चे हैं जिनकी उम्र केवल एक महीने की है। इसके चलते उसे ठीक से आराम करने का समय नहीं मिल पाया था और वह भी इस दौरान सो गया।
1. Indonesia’s Transport Ministry will investigate Batik Air Indonesia after two of its pilots were found to have fallen asleep during a recent flight.
It said sanctions will be determined based on the probe.
Meanwhile, the airline said both pilots are temporarily suspended. https://t.co/xOkeaeAXEo pic.twitter.com/TWJd6XnGat
— BFM News (@NewsBFM) March 9, 2024
गलत रूट पर गया प्लेन, आंख खुली तो उड़े होश
जब दोनों सो गए तो इस बीच को पायलट की अंतिम ट्रांसमिशन को देखते हुए 12 मिनट तक जकार्ता एरिया कंट्रोल सेंटर प्लेन से संपर्क करने की कोशिश करता रहा लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। करीब 28 मिनट बाद एक की आंख खुली और उसने देखा कि प्लेन सही रूट पर नहीं उड़ रहा है। फिर उसने अपने साथी पायलट को जगाया और कंट्रोल सेंटर से संपर्क किया। गलत रूट पर जाने और जवाब न देने के सवालों पर पायलट ने कंट्रोल सेंटर को बताया था कि फ्लाइट के दौरान रेडियो कम्युनिकेशन की दिक्कत आ गई थी। पायलट ने कहा था कि समस्या ठीक कर ली गई है।
ये भी पढ़ें: किस तरह तीन महीने में 4000 करोड़ डॉलर गंवा बैठे एलन मस्क?
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में कैसे चुना जाता है राष्ट्रपति, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया
ये भी पढ़ें: किस तरह चेस चैंपियन से रूस में ‘आतंकी’ बन गए गैरी कास्पारोव