whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

35 पाकिस्तानियों की मौत, दर्दनाक सड़क हादसा, तीर्थयात्रियों से भरी बस ईरान में पलटी

Bus Carrying Pakistani Pilgrims crashed in Iran: ईरान में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। बस में 53 यात्री सवार थे। इनमें से 35 यात्रियों की मौत हो गई और 18 बुरी तरह से घायल हैं।
12:03 PM Aug 21, 2024 IST | Sakshi Pandey
35 पाकिस्तानियों की मौत  दर्दनाक सड़क हादसा  तीर्थयात्रियों से भरी बस ईरान में पलटी
ईरान बस हादसा। Pic Credit- Google

Bus Carrying Pakistani Pilgrims Accident in Iran: ईरान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान से इराक जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में मौजूद 35 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं घायलों की पूरी संख्या अभी तक सामने नहीं आया है। आज यानी बुधवार की सुबह यह खबर सामने आने के बाद ईरान और पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।

सेंट्रल ईरान में हुई दुर्घटना

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बस में शिया तीर्थयात्री मौजूद थे। बस ईरान के रास्ते पाकिस्तान से इराक जा रही थी। हालांकि सेंट्रल ईरान में बस दुर्घटना का शिकार हो गई और इस हादसे में 35 लोगों की जान चली गई। हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पाकिस्तानी अखबर डॉन के मुताबिक बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है।

यह भी पढ़ें- पीड़िता की तस्वीर-वीडियो सोशल मीडिया से तुरंत हटाएं, Kolkata Rape Case में ‘सुप्रीम’ फरमान

बस में सवार थे 53 यात्री

बता दें कि बुधवार की सुबह ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का खुलासा किया। ईरान के आपातकालीन अधिकारी मोहम्मद अली मालेकजादेह के अनुसार यह दुर्घटना मंगलवार की देर रात हुई। सेंट्रल ईरान के यज्द प्रांत में बस अचानक से पलट गई। हादसे में 35 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 18 लोग घायल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बस में 53 यात्री सवार थे, इसमें से 35 की जान गई और 18 घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इराक जा रहे थे तीर्थयात्री

गौरतलब है कि 7वीं शताब्दी में एक शिया संत अरबईन की मौत हुई थी। उनकी मौत के 40वें दिन इराक में कुछ आयोजन होते हैं। शिया समुदाय में इसका काफी महत्व है। इसी समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों ने इराक का रुख किया था। मगर इराक पहुंचने से पहले ही उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया।

यह भी पढ़ें- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने डांटा तो प्राइवेट पार्ट काटा, इनकार सुनने पर गुस्साई गर्लफ्रेंड का इंतकाम

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो