52 लोगों की मौत, इजराइल के लेबनान में हवाई हमले, हिज्बुल्लाह के कई ठिकाने तबाह
Israel Hezbollah War: इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच सितंबर 2024 से जंग जारी है। कुछ दिनों पहले हिज्बुल्लाह ने इजराइली पीएम के घर पर बम से हमला किया था। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था। इस बीच खबर है कि इजराइल ने पलटवार किया है। लेबनान ने कहा कि गुरुवार को हुए इजराइली हमलों में 52 लोगों की मौत हो गई। ये हमले देश के पूर्वी, दक्षिणी और राजधानी बेरूत में हुए। बता दें कि पिछले एक साल में हिज्बुल्लाह पर इजराइल का ये सबसे बड़ा हमला है।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में इजराइल के हमलों में बालबेक जिले को निशाना बनाया गया, जिसमें 40 लोग मारे गए और 52 घायल हो गए। लेबनानी मीडिया की मानें तो मकनेह गांव में हुए हमले में एक दंपत्ति और चार बच्चे मारे गए, जबकि नाभा में एक हमले में मारे गए 11 लोगों में से एक अन्य दंपत्ति और उनकी बेटी शामिल थी। इसके अलावा लेबनान के नबातियेह जिले में इजराइल के हमलों में 7 लोग मारे गए और 24 घायल हो गए। वहीं दक्षिण लेबनान में अन्य जगहों पर हुए हमलों में 5 लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ेंः बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, इंटरनेशनल कोर्ट ने क्यों दिया बड़ा झटका?
आईसीसी ने जारी किया वारंट
इस बीच अन्तर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने मानव अपराधों और कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैेलेंट के साथ ही हमास लीडर इब्राहिम अल बसरी के लिए अरेस्ट वारंट जारी किया है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के इस कदम पर इजराल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कोर्ट ने कहा कि आईसीसी अपनी वैधता को खो चुका है। इससे पहले आईसीसी ने 17 मार्च 2023 को युक्रेन युद्ध को लेकर ऐसे ही आरोपों में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया था।
ये भी पढ़ेंः खून से लथपथ पैसेंजर वैन, 38 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल; पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला