Israel Attack on Gaza: हवाई हमले में 78 की मौत, भोजन-पानी और दवा लोगों की पहुंच से दूर
Israel Attack on Gaza: 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया, जिसमें करीब 1300 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच जंग जारी है। इजराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। हाल के हफ्तों में इजराइल ने उत्तरी गाजा में एक बड़ा जमीनी अभियान चलाया है। इजराइल का उद्देश्य हमास को जड़ से खत्म करना है। इस जंग को शुरू हुए एक साल से ज्यादा हो गया है, जिसकी वजह से गाजा में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। गाजा में पर्याप्त सहायता तक नहीं पहुंच पा रही है।
78 लोगों की मौत
इजराइल ने गाजा पर ममले तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उत्तरी गाजा पट्टी में इजराइल ने हमले किए जिसमें करीब 78 लोगों की मौत हो गई। इन हमलों में अब तक बहुत से बच्चे और महिलाएं अपनी जान गवां चुके हैं। गाजा में बेसिक चीजों का न पहुंचना भी एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। यूएनआरडब्ल्यूए के प्रवक्ता जॉन फाउलर का कहना है कि अगर गाजा में मानवीय अभियान विफल हो जाता है, तो यह एक बड़ी आपदा बन जाएगी।
ये भी पढ़ें: Video: क्या हिजबुल्लाह से डर गए नेतन्याहू? मीटिंग में कबूला ये सच
भोजन, पानी और दवा भी पहुंच से दूर
गाजा में हालात इतने बदतर होते जा रहे हैं कि वहां पर भोजन, पानी और दवा के लिए भी लोग संघर्ष कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली सांसदों ने खाना, पानी और दवाईयां देने वाली मुख्य संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के साथ संबंध तोड़ने और इजराइली जमीन से इसे बैन करने के लिए दो कानून पारित किए। इजराइल का गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक पर नियंत्रण है। इसी वजह से यहां पर इजराइल अपने कानून बना रहा है।
वहीं, लेबनान में भी हालात कुछ ठीक नहीं हैं, हिजबुल्लाह ने मंगलवार को ऐलान किया कि शेख नईम कासिम को अपने पुराने नेता हसन नसरुल्लाह की जगह लेने के लिए चुना है। नसरुल्लाह पिछले महीने इजराइली हवाई हमले में मारे गए थे। हिजबुल्लाह ने भी इजराइल के खिलाफ जीत हासिल होने तक जंग का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: नईम कासिम कौन? 26 किताबें लिख चुका, टैक्सी ड्राइवर का बेटा कैसे बना हिजबुल्लाह चीफ?