ये क्या! सीजफायर के बाद भी नहीं बाज आ रहा इजराइल, हिजबुल्लाह ने किया हमले का दावा
Israel-Hezbollah Ceasefire Latest Update: कई महीनों की लंबी लड़ाई के बाद मध्य एशिया ने स्थिरता का रुख कर लिया है। इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर की खबर सामने आ रही है। बुधवार को दोनों देशों ने 60 दिनों के लिए सीजफायर पर सहमति दर्ज की है। हालांकि सीजफायर के बाद भी हिजबुल्लाह ने इजराइल की तरफ से हमले का दावा किया है।
इजराइल ने तोड़ा सीजफायर- हिजबुल्लाह
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल की सिक्योरिटी कैबिनेट ने भी इस फैसले को मंजूरी दे दी है। लेबनान और हिजबुल्लाह ने भी सीजफायर के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है। आज यानी बुधवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान लेबनान इसे औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखा देगा। हालांकि हिजबुल्लाह के दावे ने एक बार फिर सभी की टेंशन बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से खफा विदेश मंत्रालय, ISKON के चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर सुनाई खरी-खोटी
हिजबुल्लाह का दावा
1 साल 2 महीने बाद दोनों देशों में युद्धविराम हुआ। मगर हिजबुल्लाह का दावा है कि मंगलवार को उत्तरी इजराइल में हिजबुल्लाह पर हमला हुआ है। एक अलग स्टेटमेंट जारी करते हुए हिजबुल्लाह ने कहा कि इजराइली आर्मी ने हिजबुल्लाह के लड़ाकों को निशाना बनाया है। उत्तरी इजराइल में मौजूद श्टुला और किरयात शमोना इलाके में हिजबुल्लाह के कुछ लड़ाने मौजूद थे, जहां इजराइली सैनिकों ने रॉकेट की बौछार कर दी। हालांकि इस हमले की अभी तक औपचारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं इजराइल ने भी हिजबुल्लाह के दावे पर चुप्पी साध रखी है।
लेबनान से हटी इजराइली सेना
बता दें कि दोनों पक्षों ने मंगलवार को सीजफायर की खबर देते हुए बुधवार की सुबह से इसे लागू करने पर सहमति जताई थी। लेबनान के एक अधिकारी ने सीजफायर की जानकारी देते हुए कहा कि इजराइल ने लेबनान में अपने मिलिट्री ऑपरेशन रोकने की तैयारी कर ली है। लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह समेत सभी ग्रुप इजराइल के खिलाफ को कदम नहीं उठाएंगे। इजराइल ने दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना वापस बुला ली है।
यह भी पढ़ें- हिंदू धर्मगुरु की गिरफ्तारी को लेकर भारत की टिप्पणी पर बांग्लादेश का आया बड़ा बयान