whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोजतबा खामेनेई कौन? ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के बेटे, संभालेंगे पिता की गद्दी

Israel Iran War: ईरान ने अपने अगले सर्वोच्च नेता की घोषणा कर दी है। दावा किया जा रहा है कि मोजतबा खामेनेई ही अयातुल्लाह अली खामेनेई के बाद गद्दी संभालेंगे। मोजतबा अयातुल्लाह के ही बेटे हैं। ईरान की सर्वोच्च परिषद ने सर्वसम्मति से अपने नए नेता का ऐलान किया है। उनके बारे में जानते हैं।
07:28 PM Nov 17, 2024 IST | Parmod chaudhary
मोजतबा खामेनेई कौन  ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के बेटे  संभालेंगे पिता की गद्दी
मोजतबा खामेनेई, अयातुल्लाह अली खामेनेई

Israel Iran Row: ईरान के नए उत्तराधिकारी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के बेटे ही उनकी विरासत को संभालेंगे। अयातुल्लाह अली 85 वर्ष के हो चुके हैं। वे लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। ऐसे में समय रहते उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता का पद छोड़ने का मन बना लिया है। वे चाहते हैं कि उनके रहते ही बेटा गद्दी संभाल ले।

Advertisement

26 सितंबर को हुई थी मीटिंग

इजराइली समाचार स्रोत Ynetnews ने चौंकाने वाला दावा किया है। जिसमें ईरान के विरोधी माने जाने वाले फारसी आउटलेट ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है। जिसमें बताया है कि ईरान की असेंबली ऑफ एक्सपर्ट्स के सदस्यों की गुप्त मीटिंग हुई थी। 26 सितंबर को यह मीटिंग बुलाई गई। जिसमें 60 सदस्य जुटे थे। गोपनीयता के बीच अली खामेनेई के उत्तराधिकारी पर निर्णय लिया गया। खामेनेई और सहयोगियों के दबाव के कारण मोजतबा को चुना गया।

ये भी पढ़ेंः एलन मस्क की कंपनी के साथ ISRO लॉन्च करेगा GSAT-N2, 99% सफलता की गारंटी; जानें खूबियां

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार खामेनेई शासन की ओर से सदस्यों को धमकी भी दी गई। पूरी प्रक्रिया को अलोकतांत्रिक तरीके से निपटाया गया। डर के कारण किसी भी सदस्य ने मोजतबा का विरोध नहीं किया। बैठक के बारे में जानकारी लीक होने पर सदस्यों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। देश में किसी प्रकार का विरोध न हो, शांति बनी रहे। इसलिए किसी को भी एक महीने तक बैठक की जानकारी नहीं दी गई। मोजतबा को लेकर सामने आ रहा है कि अभी उनको कामकाज का अनुभव नहीं है। आधिकारिक भूमिकाओं की भी जानकारी नहीं है। हालांकि वे अपने पिता के साथ कामकाज में पिछले दो साल से सक्रिय हैं।

Advertisement

ग्रेजुएट हैं मोजतबा

बता दें कि मोजतबा होसैनी खामेनेई का जन्म 1969 में मशहद में हुआ था। वे ईरानी शिया धर्मगुरु और सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के दूसरे बेटे हैं। वे ग्रेजुएट हैं, जो धर्मशास्त्र की डिग्री भी ले चुके हैं। वे 1987-88 में इराक जंग में शामिल रहे थे। वे बासिज मिलिशिया पर नियंत्रण के लिए जाने जाते हैं। 2009 के चुनावों में खामेनेई का विरोध न हो, इसलिए इस संगठन पर दबाव बनाया गया था। 1999 में उन्होंने मौलवी की पढ़ाई भी की थी।

ये भी पढ़ेंः दुनिया का सबसे बड़ा समुद्री जीव मिला! दो बास्केटबॉल कोर्ट जितने बराबर है ये ‘Coral’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो