whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'इजराइल से लेकर रहेंगे इंतकाम...', ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई ने दी बड़ी धमकी, मुस्लिम देशों से की ये अपील

Israel Iran War: ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजराइल को बड़ी धमकी दी है। खामनेई ने इजराइल-हमास जंग के एक साल होने से पहले देश को संबोधित किया। इस दौरान खामनेई ने इजराइल को चेताया कि वह बदला लेंगे। एक खास अपील भी मुस्लिम देशों से की। पूरी बात जानते हैं।
02:55 PM Oct 04, 2024 IST | Parmod chaudhary
 इजराइल से लेकर रहेंगे इंतकाम      ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई ने दी बड़ी धमकी  मुस्लिम देशों से की ये अपील

Israel Iran Row: ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई ने इजराइल को बड़ी धमकी दी है। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान पांच साल बाद उन्होंने देश को संबोधित किया। इजराइल पर ईरान के हमले के बाद यह पहला मौका है, जब खामनेई ने देश को संबोधित किया है। खामनेई ने इस दौरान सभी मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम साथ रहेंगे तो सबका भला होगा। इजराइल के खिलाफ जंग में ईरान हिजबुल्लाह के साथ खड़ा है। खामनेई ने कहा कि इजराइल के साथ इंतकाम लेकर रहेंगे, समय आने दीजिए। सभी मुस्लिम भाइयों को साथ रहते हुए अल्लाह के रास्ते पर चलना चाहिए। खामनेई ने कहा कि अरब के मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। इसलिए एकजुट होकर इसका जवाब देना होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ह‍िजबुल्‍लाह का नया चीफ भी ढेर, इजरायल का बड़ा दावा, कुछ द‍िन पहले ही बना था सरगना

खामनेई ने कहा कि फिलिस्तीन के ऊपर दुश्मनों का कब्जा हो चुका है। लेकिन फिलिस्तीन को अपने हक की आवाज उठाने का अधिकार है। ईरान से लेबनान तक मुस्लिम देशों को एकजुट होना होगा। तभी उनके अधिकारों की रक्षा हो सकेगी। हम दुश्मनों को कभी भी उनके इरादों में कामयाब नहीं होने देंगे। खामनेई ने इजराइल को मुस्लिम देशों का दुश्मन बताते हुए कहा कि मुस्लिमों पर लगातार जुल्म हो रहा है। इजराइल ईरान ही नहीं, बल्कि यमन और फिलिस्तीन का भी दुश्मन है। इजराइल के साथ कुछ और देश भी शामिल हैं, जो शैतानी राजनीति को बढ़ावा देने में जुटे हैं। लेकिन ये लोग कभी अपने मंसूबों में सफल नहीं होंगे।

Advertisement

मुस्लिमों से की एकजुटता की अपील

खामनेई ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक मुस्लिम एक नहीं होंगे, दुश्मनों को हराया नहीं जा सकता। एकजुटता से अल्लाह के दिखाए रास्ते पर चलना होगा। प्यार और भाईचारा अपनाना होगा। तभी दुश्मन के इरादों को नाकाम किया जा सकता है। भाषण सुनने के लिए राजधानी तेहरान की ग्रैंड मस्जिद के बाहर हजारों की भीड़ नजर आई। कुछ लोग हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ नसरल्लाह के फोटो लगे पोस्टर लेकर आए थे। इस दौरान लोगों ने हिजबुल्लाह के समर्थन में नारेबाजी भी की। मिसाइल हमले को लेकर खामनेई ने कहा कि दुश्मन को जवाब देना जरूरी थी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः IDF हेलिकॉप्टर पर हिजबुल्लाह ने दागी मिसाइलें, वापस लौटने पर किया मजबूर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो