लेबनान पर इजराइल के 1600 हमले, हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर ढेर, अबतक 558 की मौत
Israel Hezbollah War : इजराइल और लेबनान के बीच युद्ध तेज हो गया। इजराइल की सेना लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों को अपना निशाना बना रही है। लेबनान पर इजराइल हवाई हमला कर रहा है। इस बीच इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर को मार गिराया। इस युद्ध में अबतक लेबनान में 558 लोगों की मौत हो चुकी है।
हमास से युद्ध के बीच इजराइल और लेबनान भी आमने-सामने आ गए। अबतक इजराइल ने हिजबुल्लाह पर 1600 से हवाई हमले किए, जिसमें रॉकेट और मिसाइलें शामिल हैं। इस अटैक में अबतक 558 लोगों की जान चली गई, जबकि 1835 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। लोग इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : लेबनान में ड्राइंग रूम बना वॉर जोन, इजराइल से बचने को हिजबुल्लाह ने घरों में छिपाईं मिसाइलें-रॉकेट
हिजबुल्लाह का कमांडर ढेर
इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया कि इजराइली सेना ने मंगलवार को इब्राहिम मोहम्मद अल-कुबासी को ढेर कर दिया। अल-कुबासी हिजबुल्लाह की मिसाइल और रॉकेट सिस्टम का टॉप कमांडर था। आईडीएफ के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने बताया कि हवाई हमले के समय हिजबुल्लाह का कमांडर इब्राहिम मोहम्मद अल-कुबासी अन्य सीनियर ऑफिसरों के साथ था।
यह भी पढ़ें : लेबनान को ‘जलाकर राख’ करने में जुटा इजराइल! हिजबुल्लाह पर दागे 150 रॉकेट, 274 लोग मरे
20 साल पीछे चला गया हिजबुल्लाह : US
आपको बता दें कि इससे पहले आईडीएफ ने मंगलवार दोपहर में ऐलान किया था कि लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए गए हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने सीएनएन को बताया कि हमलों से हिजबुल्लाह काफी कमजोर हो गया, जिससे वह लगभग 20 साल पीछे चला गया।