हूती ड्रोन अटैक के बाद गुस्साया इजराइल; यमन पर कर दिए एक के बाद एक कई हमले!
Israel Yemen Tension: इजराइल ने यमन पर जोरदार हमला बोला है। जिसे यमन के हूती ड्रोन अटैक का जवाब माना जा रहा है। इजराइल लगातार अब यमन के शहरों को निशाना बना रहा है। होदेदा में मीडिया को एक एएफपी संवाददाता ने जानकारी दी है। बताया कि कई जोरदार विस्फोट इजराइल के हमले के बाद सुने गए। हूती की ओर से संचालित अल मसीराह टेलीविजन ने भी हमलों की पुष्टि की है। बताया गया है कि इजराइल ने यमन की ईंधन भंडारण सुविधाओं को जान-बूझकर निशाना बनाया। लगातार एक के बाद एक होदेदा बंदरगाह पर हमले किए। हूती के ड्रोन हमले में तेल अवीव के एक नागरिक की मौत हो गई थी।
इसकी पुष्टि यमन की ओर से की गई है। हूती नेता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने इजराइल के हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इजराइल का यमन पर हमला क्रूरता की हद है। हमले में इजराइल ने न केवल होदेदा में बंदरगाह पर अटैक कर ईंधन भंडारण सुविधाओं को निशाना बनाया। बल्कि एक बिजली संयंत्र को भी तबाह कर दिया। इजराइल उनके ऊपर लगातार अटैक कर गाजा जंग में फिलिस्तीनियों का समर्थन न करने का दबाव बना रहा है। वहीं, अमेरिका और इजराइल के अधिकारियों के अनुसार हमला हूती ड्रोन अटैक का जवाब माना जा रहा है।
इजराइल की रक्षा प्रणाली भी नहीं आई काम
हूती ड्रोन अटैक को इजराइल की रक्षा प्रणाली भी कैच नहीं कर पाई थी। ड्रोन अटैक ने उसे भेद तेल अवीव में एक इमारत को निशाना बनाया था। जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी। इजराइल की ओर से इसका जोरदार जवाब देने की धमकी दी गई थी। हालांकि इजराइल के हमले में कितने लोग मारे गए हैं? कितनी तबाही हुई है? इसके बारे में नहीं बताया गया है। बताया गया है कि हमले के बाद आग लग गई, जिसमें कई लोग जल गए। एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें समुद्र में आग लगी दिख रही है। वहीं, हमले के बाद पूरे शहर में पेट्रोल पंप बंद किए गए हैं।