whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इजराइली सेना ने मार गिराया हमास का टाॅप कमांडर, 2023 में हुए हमले का था मास्टरमाइंड

IDF strikes Hamas commander: इजराइली सेना ने अपने सबसे बड़े दुश्मन और हमास के कमांडर अब्द अल हादी सबाह को मार गिराया। सबाह इजराइल में 7 अक्टूबर को हुए हमले का मास्टरमाइंड था। इसके बाद हुए हमले में अब तक गाजा पट्टी में 45 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।
09:41 AM Jan 01, 2025 IST | Rakesh Choudhary
इजराइली सेना ने मार गिराया हमास का टाॅप कमांडर  2023 में हुए हमले का था मास्टरमाइंड
IDF strike Hamas commander

Israel Gaza Conflict: दुनिया देर रात नए साल का जश्न मना रही थी, उधर इजराइल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन अब्द अल हादी सबाह को ड्रोन हमले में मार गिराया। बता दें कि सबाह हमास का सबसे बड़ा प्लाटून कमांडर था। सबाह ने इजराइल के किब्बुत्ज निर ओज में 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले का नेतृत्व किया था। यह हमला इजराइल में हुए सबसे घातक हमलों में से एक था।

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आईडीएफ ने अपने बयान में कहा अब्द अल हादी सबाह को दक्षिण गाजा के खन यूनिस इलाके में निशाना बनाया गया है। खुफिया जानकारी के आधार पर इस ऑपरेशन को आईडीएफ और इजराइली सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर अंजाम दिया। सबाह पिछले काफी समय से खन यूनिस में शरण ले रहा था। वह हमास के कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड भी था।

14 आतंकियों को किया ढेर

इससे पहले आईडीएफ ने अभियान चलाकर 162वीं स्टील डिवीजन ने जाबलिया और बैत लाहिया क्षेत्रों में अभियान चलाकर 14 हमास के आतंकियों को ढेर कर दिया। इसमें से 7 आतंकी अक्टूबर 2023 में हुए हमले में शामिल थे। आईडीएफ ने इन आतंकियों को खोजने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जज ने ड्यूटी के आखिरी दिन कोर्ट में दी जान, नए साल से पहले जॉर्जिया से आई बुरी खबर

Advertisement

7 अक्टूबर को हुआ था हमला

बता दें कि 7 अक्टूबर को इजराइल में हमास ने सबसे बड़ा हमला किया था। इस घटना में 1200 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 250 से ज्यादा बंधक बना लिए गए थे। अभी भी 100 बंधक हमास के कब्जे में हैं। इस हमले के कारण इजराइल ने कड़ी सुरक्षा चुनौतियों का सामना किया। इजराइल के हमलों के कारण गाजा में मानवीय संकट बढ़ता जा रहा है। अब तक गाजा में 45000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि अंतराष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष विराम की मांगें भी तेज हो गई है।

ये भी पढ़ेंः New Year 2025: न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जोरदार स्वागत, दुनियाभर में कैसे मना जश्न? देखें खास पल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो