whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jawbreaker Candy ने तोड़ा छात्रा का जबड़ा! करानी पड़ी सर्जरी

कनाडा की एक स्टूडेंट के साथ कैंडी खाने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। जॉब्रेकर कैंडी खाने के कारण उसका जबड़ा टूट गया, जिससे उसको सर्जरी करानी पड़ी। आइए इसके बारे में जानते हैं
05:24 PM Jan 04, 2025 IST | Ankita Pandey
jawbreaker candy ने तोड़ा छात्रा का जबड़ा  करानी पड़ी सर्जरी

Jawbreaker Candy: दुनियाभर में आपको लाखों कैंडीज मिल जाएंगी। हर किसी की अपनी एक खासियत होती है। ऐसी ही एक कैंडी 'जॉब्रेकर कैंडी' है, जो अपने नाम के कारण फेमस है। हालांकि इस कैंडी ने एक कनाडा की एक कॉलेज  स्टूडेंट को घायल कर दिया। इसके कारण उसके जबड़े में तार लगाने पड़े। इसके कारण उसे छह सप्ताह तक केवल लिक्विड डाइट पर रहना पड़ा। ये सब उसे साथ इसलिए हुआ क्योंकि उसने फेमस जॉब्रेकर कैंडी खाने की कोशिश की थी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

जॉब्रेकर कैंडी खाने से टूटा जबड़ा

जावेरिया वसीम एक कनाडा की कॉलेज स्टूडेंट हैं, जो अपनी दोस्त के साथ शॉपिंग करने गई थी। वहां उन्होंने एक कैंडी शॉप से एक स्नूकर क्यू बॉल जितनी बड़ी कैंडी उठाई , बता दें कि वह शॉप की सबसे बड़ी कैंडी थी। इनकी दोनों दोस्तों ने दुकान के मालिक से पूछा कि क्या हम इसे खा सकते हैं?

जैसे ही वसीम ने इस गम बॉल को काटा तो उसके जबड़े में दर्द होने लगा। उनकी सहेली ने बताया कि उसका अगला दांत टूट गया था, जबकि दूसरा हिल रहा था। हालांकि जल्द ही उन्हें महसूस हुआ कि नुकसान केवल एक दांत तक ही सीमित नहीं है। इसके बाद दोनों दोस्तों ने वसीम को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई, जहां एक्स-रे और सीटी स्कैन से पता चला कि उनके जबड़े में दो फ्रैक्चर हुए हैं।

Advertisement

वसीम ने बताया कि मैंने इसे काटा और केवल एक छेद किया और मेरे जबड़े में दर्द होने लगा। मेरी दोस्त ने देखा और कहा कि मेरा दांत टूट गया है। यह बहुत दर्दनाक था, जब एम्बुलेंस आई तो मैं बहुत रो रही थी और सब कुछ धुंधला था।

Advertisement

करनी पड़ी सर्जरी

19 वर्षीय वसीम अपना मुंह भी नहीं खोल पा रही थी , जिसके बाद डॉक्टरों ने अगले दिन उसे तुरंत सर्जरी के लिए भेज दिया।ये सर्जरी लगभग एक घंटे तक चली, जिसके दौरान उसके जबड़े को वापस उसकी जगह पर रखा गया और उसके ऊपरी और निचले मसूड़ों पर एक बार डाला गया। इसके कारण उनका मसूड़ों को 6 हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया और उनको लिक्विड डाइट पर डाल दिया गया। वसीम ने बताया कि इस अजीब दुर्घटना ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है और हो सकता है कि वह अपने जीवन में कभी कोई कैंडी न खाएं।

यह भी पढ़ें - High Heels पहन कर कर रहा ये काम; मां के कैंसर इलाज के लिए जुटा रहा फंड

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो