Kazakhstan Plane Crash: पक्षी से टकराने के बाद खराब हो गया था GPS, प्लेन क्रैश की ये वजह आई सामने
Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस के जो प्लेन क्रैश हुआ है उसका जीपीएस सिस्टम ठप हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल घायल 25 लोगों को बचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस हादसे की जांच के आदेश जारी किए गए हैं। अभी तक की प्राथमिक जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
जानकारी के अनुसार विमान में 67 यात्री सवार थे, जिसमें 42 यात्री की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्लेन में सबसे ज्यादा अजरबैजान के 37 नागरिक थे। इसके अलावा प्लेन में रूस, कजाख, और किर्गिज नागरिक भी शामिल थे। कजाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के बाद विमान के परख़्चे उड़ गए थे।
Azerbaijan Airlines Embraer ERJ-190AR (4K-AZ65) passenger plane traveling from Baku to Grozny crashes near Aktau, Kazakhstan earlier today. There were 72 occupants including five crew members.
Six survivors are in critical condition. Pending any official confirmation,… pic.twitter.com/cjRzOrPzQ8
— FL360aero (@fl360aero) December 25, 2024
500 मीटर तक हर तरफ पड़ी थीं लाशें
अभी तक की रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के बाद प्लेन दो टुकड़ों में बंट गया था। मौके पर पहुंचे बचाव दल के सदस्य घटनास्थल का नजारा देख घबरा गए। बताया जा रहा है कि हर तरफ टूट प्लेन का मलबा और आगजनी थी। करीब 500 मीटर से ज्यादा के दायरे में लाशें पड़ी थीं। जगह-जगह खून और घायल यात्री पड़े थे।
हवा में कई बार विमान गोते लगाता दिखा
फिलहाल जांच टीम की अंतिम रिपोर्ट् के बाद ही इस हादसे के स्पष्ट कारणों के बारे में आधिकारिक पुष्टि होगी। अभी तक की जांच में पता चला है कि ग्रोज्नी एरिया के पास प्लेन का जीपीएस सिस्टम बंद कर पड़ा गया था। हादसे के वीडियो में नजर आ रहा है कि प्लेन क्रेश होने से पहले हवा में कई बार गोते लगाता रहा। जब पायलट उसे कंट्रोल नहीं कर सका तो वह तेज स्पीड में क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि 60 मिनट तक विमान हवा में लैंडिंग की कोशिश करता रहा था।
ये भी पढ़ें: Kazakhstan Plane Crash: ब्राजीलियाई एयरोस्पेस कंपनी का था प्लेन, 51800 kg थी टेक ऑफ कैपेसिटी