whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: क्रैश से पहले प्लेन के अंदर का वीडियो, जानें Kazakhstan में गिरने से पहले कैसे थे हालात?

Kazakhstan Plane Crash Video: रूस से अजरबैजान जा रही फ्लाइट कजाकिस्तान में क्रैश हो गई। हादसे से पहले विमान के अंदर का वीडियो सामने आया है। जिसमें देख सकते हैं कि गिरते समय विमान के अंदर पैसेंजरों की हालत कैसी थी? हादसे में 38 लोगों की मौत हुई है।
06:33 AM Dec 26, 2024 IST | Khushbu Goyal
video  क्रैश से पहले प्लेन के अंदर का वीडियो  जानें kazakhstan में गिरने से पहले कैसे थे हालात
विमान जमीन पर गिरकर 2 टुकड़ों में बंट गया।

Kazakhstan Plane Crash Inside Video: कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर में हुए विमान हादसे में 38 लोगों की मौत हुई है। हादसा भारतीय समयानुसार करीब साढ़े 12 बजे हुए। फ्लाइट 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स थे। फ्लाइट ने कैस्पियन सागर के पश्चिमी तट पर स्थित अज़रबैजान की राजधानी बाकू से उड़ान भरी थी और दक्षिणी रूस के चेचन्या के ग्रोज़्नी शहर में लैंडिंग होनी थी, लेकिन कजाकिस्तान के शहर अक्ताऊ से लगभग 3 किलोमीटर दूर पायलट को फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

Advertisement

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश हो गया। वह 2 टुकड़ों में बंटकर जमीन पर गिर गया और उसमें आग लग गई। कजाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री कनात बोजुम्बाएव ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। वहीं सोशल मीडिया पर क्रैश होने से पहले विमान के अंदर का एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें देश सकते हैं कि गिरने से पहले विमान के अंदर हालात कैसे थे?

Advertisement

Advertisement

वीडियो में लोग मदद के लिए चिल्लाते दिखे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि हादसे का कारण घना कोहरा है। घनी धुंध के कारण फ्लाइट का रूट बदल गया था, जिस वजह से विमान ने एयरपोर्ट के ऊपर कई चककर लगाए। पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन ATCl से मांगी थी, लेकिन घने कोहरे के कारण परमिशन नहीं मिली। पायलट ने हादसा होने के डर से खुद ही इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया, लेकिन लैंडिंग के समय प्लेन क्रैश हो गया।

क्रैश हुआ विमान अजरबैजान एयरलाइंस का था और यह एम्ब्रेयर 190 मॉडल था। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जब विमान नीचे गिर रहा था तो पैसेंजर्स अल्लाहु अकबर कहने लगे थे।। पीले रंग के ऑक्सीजन मास्क सीटों पर लटके हुए हैं। क्रू मेंबर्स सीटबेल्ट पहनें कहते हुए सुने जा सकते हैं। पैसेंजरों के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुन सकते हैं। छत का पैनल और एयर ब्लोअर उल्टा हो गया है। लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं।

हादसे की जांच के आदेश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में खून के धब्बे भी देखे जा सकते हैं। अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने हादसे के मद्देनजर देश में राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया। शिखर सम्मेलन के लिए रूस की अपनी यात्रा कैंसिल कर दी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति को फोन करके संवेदना व्यक्त की। कजाकिस्तान सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो