कुवैत की इमारत में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों समेत 53 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
Kuwait Fire : कुवैत के मंगाफ शहर की एक इमारत में भीषण आग लगने की खबर है। घटना में अब तक कम से कम 53 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 40 भारतीय बताए जा रहे हैं। सुबह करीब 6 बजे (स्थानीय समयानुसार) लगी आग के चलते घायल हुए लगभग 40 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बचाव कार्य जारी है, आग पर काबू पा लिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को कुवैत जाने का निर्देश दिया है।
#BREAKING: 53 people killed and 40 injured in a Mangaf building fire in Kuwait's Southern Ahmadi Governorate. 5 among those killed are Indian. Indian Ambassador to Kuwait has left for the labour camp where fire erupted. Kuwait Govt orders massive demolition of illegal buildings. pic.twitter.com/P08oPG6iPO
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 12, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भारतीय दूतावास स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रभावित लोगों की मदद के लिए अधिकारियों के साथ मिल कर काम किया जा रहा है। बता दें कि पीएमओ कार्यालय की ओर से नवनिर्वाचित विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को कुवैत के लिए रवाना होने का निर्देश जारी किया गया है।
इस दर्दनाक घटना को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे अंबेसडर कैंप पर गए हैं। हमारी एंबेसी अपनी ओर से पूरा सहयोग करेगी। हम और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।
Adarsh Swaika, Ambassador of India to Kuwait visited Mubarak Al-Kabeer Hospital, where 11 workers injured in today's fire have been admitted. 10 of them are expected to be released today & one in hospital is reportedly stable. He met with patients still in the hospital & assured… pic.twitter.com/ik7vmWHgXU
— ANI (@ANI) June 12, 2024
दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जानकारी के अनुसार जिस इमारत में आग लगी उसमें कुछ भारतीय कर्मचारी भी थे। इसे लेकर कुवैत में भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर (+965-65505246) जारी किया है। दूतावास ने कहा है कि भारतीयों की मदद के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इमारत में फंसे दर्जनों लोगों को निकाल लिया गया है लेकिन कई की जान चली गई।
In connection with the tragic fire-accident involving Indian workers today, Embassy has put in place an emergency helpline number: +965-65505246.
All concerned are requested to connect over this helpline for updates. Embassy remains committed to render all possible assistance. https://t.co/RiXrv2oceo
— India in Kuwait (@indembkwt) June 12, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक सीनियर पुलिस कमांडर ने बताया कि इस इमारत में कर्मचारियों को रखा जाता था और आग लगने के समय बड़ी संख्या में लोग अंदर थे। हालांकि, इस बात का अभी तक नहीं पता चल पाया है कि इमारत में रहने वाले कर्मचारी किस तरह का काम करते थे और वह सब मूल रूप से कहां-कहां के रहने वाले थे। फिलहाल बचाव कार्य किया जा रहा है।
🚨🇰🇼BREAKING: AT LEAST 35 DEAD AFTER BUILDING CATCHES FIRE IN KUWAIT
Firefighters are tackling a blaze in a large apartment complex in the city of Mangaf in southern Kuwait.
The cause of the fire is unclear at present.
Source: Reuters pic.twitter.com/F0BATBfNZR
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) June 12, 2024