whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Las Vegas Shooting: अमेरिका में गोलीबारी से 5 लोगों की मौत, घटना के बाद हमलावर से खुद को भी उड़ाया

Las Vegas America Shooting: अमेरिका के लास वेगास में मंगलवार को गोलीबारी से 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 4 महिलाएं और युवक है। वहीं एक 13 साल की बच्ची भी इस हमले में घायल हो गई।
06:56 AM Jun 26, 2024 IST | Rakesh Choudhary
las vegas shooting  अमेरिका में गोलीबारी से 5 लोगों की मौत  घटना के बाद हमलावर से खुद को भी उड़ाया
अमेरिका के लास वेगास में गोलीबारी

Las Vegas America Shooting: उत्तरी अमेरिका के लास वेगास शहर में गोलीबारी से 5 लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी के बाद हमलावर ने खुद को भी उड़ा लिया। सीएनन की रिपोर्ट की मानें तो स्थानीय समयानुसार घटना मंगलवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार हमलावर ने दो अर्पाटमेंट परिसर में गोलीबारी की थी। हालांकि पुलिस हमलावर एडम्स तक पहुंची लेकिन उसने अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली। उत्तरी लास वेगास पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 47 वर्षीय हमलावर एरिक एडम्स ने सोमवार रात गोलीबारी की थी। इस हमले में 4 महिलाओं और युवक समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक 13 साल की लड़की घायल हो गई।

पुलिस ने बताया कि उन्हें सोमवार-मंगलवार की देर रात कासा नाॅर्ट ड्राइव पर एक अर्पाटमेंट पर में गोलीबारी की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार महिलाओं और एक युवक को हाॅस्पिटल पहुंचाया लेकिन डाॅक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एडम्स की रात भर तलाश की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ईस्ट लेक मीड बुलेवार्ड क्षेत्र में पहुंची जहां आरोपी हमलावर बिजनेस करता था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को चारों ओर से घेरकर सरेंडर करने को कहा लेकिन उसने अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली।

ये भी पढ़ेंः Operation Tarang Shakti: पाक सीमा के पास सबसे बड़ा युद्धाभ्यास, 12 देशों की Air Force लेंगी हिस्सा

ये भी पढ़ेंः क्या है Digital Afterlife? मौत के बाद भी ‘जिंदा’ रखेगी टेक्नोलॉजी! जानिए सब कुछ

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो