जेल में महिला अफसर संग कैदी ने बनाए संबंध, बार-बार किया ब्लैकमेल; Viral Video में आया नया मोड़
HMP Wandsworth prison officer physical relation with inmate: लंदन की एक जेल में महिला जेल अधिकारी और कैदी द्वारा शारीरिक संबंध बनाने का वीडिया वायरल होने के मामले में नया मोड़ आया है। अब महिला अधिकारी ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर उसके एक दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है? बता दें 30 वर्षीय Linda De Sousa Abreu दक्षिण-पश्चिम लंदन में स्थित एच.एम.पी. वैंड्सवर्थ जेल में तैनात हैं।
महिला अधिकारी को शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया
हाल ही में लिंडा एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कैदी के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए दिख रही हैं। अब लिंडा के एक दोस्त ने मीडिया में आकर ये दावा किया है कि लिंडा को ऐसा मजबूरी में करना पड़ा। दरअसल, खुद को लिंडा का करीबी दोस्त बताने वाले Hayley नामक इस शख्स ने ये दावा किया है कि जिस कैदी के साथ लिंडा वीडियो में दिख रही है। उसके साथी, जिसने ये पूरी वीडियो बनाई है के पास लिंडा के कुछ पर्सनल डिटेल हैं, यही वजह है कि वह उसे ब्लैकमेल रहा है और अपने दोस्त के साथ उसे उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।
REPORT: Female prison guard in London is under investigation for filming a s** tape inside a prison cell with an inmate.
According to a new report, the woman in the now-viral video is 31-year-old Linda De Sousa Abreu, a married woman from Brazil.
Her husband is MMA fighter… pic.twitter.com/pyEiqo0bUb
— Collin Rugg (@CollinRugg) June 29, 2024
कैदियों के पास हैं पर्सनल डिटेल
Hayley का दावा है कि जिस समय ये वीडियो बनाई गई लिंडा काफी मानसिक तनाव में थी, उससे जबरन संबंध बनाए गए। इतना ही नहीं लिंडा इस सब से काफी तनाव में है, वह बड़ी मुश्किल से अपना एक नया जीवन जीने की कोशिश कर रही है। फिलहाल वह पूरे मामले को कानूनी रूप से सुलझाने में लगी है। इस सब से उसकी काफी बदनामी हो चुकी है।
कोर्ट दे चुकी है दोषी करार
बता दें इससे पहले 29 जुलाई को इस मामले में लंदन की एक कोर्ट ने महिला जेल अधिकारी को दोषी करार दिया है। 7 नवंबर को इस मामले में कोर्ट सजा का ऐलान कर सकती है। वायरल वीडियो के बाद पुलिस में इसे लेकर किसी ने शिकायत की थी।
फिलहाल सशर्त जमानत पर है महिला अधिकारी
लंदन की मेट्रोपॉलिटन अदालत ने इस मामले में लिंडा को दोषी करार दिया है। जिसके बाद जिला अदालत के जज Martin Edmunds KC ने उसे सशर्त जमानत प्रदान की है। बता दें लिंडा को इस शर्त के साथ जमानत दी गई है कि वह देश छोड़कर कहीं बाहर नहीं जा सकती। इतना ही नहीं उसका पासपोर्ट पुलिस के पास जमा है।
ये भी पढ़ें: मां ने बेटी को शादी के लिए बेचा, 6 सप्ताह बाद ही दरिंदे ने उतार दिया मौत के घाट; जानें मामला
ये भी पढ़ें: क्या है Sexual Cannibalism? संबंध बनाते समय नर को खा जाती है मादा