whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'झपकी' आने पर कंपनी ने नौकरी से निकाला, अब कोर्ट ने कंपनी पर लगाया 40 लाख जुर्माना

Man sues company he worked at for 20 years: कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि कंपनी को कर्मचारी को हटाने से पहले नोटिस देना चाहिए था और उसे नियमों के अनुसार कुछ माह की सैलरी देनी थी।
03:55 PM Nov 24, 2024 IST | Amit Kasana
 झपकी  आने पर कंपनी ने नौकरी से निकाला  अब कोर्ट ने कंपनी पर लगाया 40 लाख जुर्माना
प्रतिकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Man sues company he worked at for 20 years: थकान के चलते एक शख्स ऑफिस में अपने डेस्क पर सो गया। सीसीटीवी में ये पूरा मामला कैद हुआ और कंपनी ने उसे इस बात पर नौकरी से निकाल दिया। जिस कंपनी में शख्स ने 20 साल काम किया उसके प्रबंधन द्वारा उसके साथ ऐसा व्यवहार होने पर शख्स ने गुस्से में इस बारे में कोर्ट में याचिका दायर कर हर्जाने की मांग की।

Advertisement

मामले की सुनवाई के बाद अब कोर्ट ने कंपनी को अपने पूर्व कर्मचारी को 40 लाख रुपये हर्जाने के रूप में देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा कि ड्यूटी के समय सोना गलत है। लेकिन इससे कंपनी को कोई हानि नहीं हुई। जिस शख्स ने अपने जीवन के 20 साल दिए उसे इस तरह एक झटके से हटाना गैर कानूनी है।

ये भी पढ़ें: बाघिन को देखते ही ‘हैवान’ बने लोग, फोड़ दी आंखें; अब डॉक्टरों को सता रहा ये डर

Advertisement

बिना नोटिस दिए नौकरी से निकाला था

कोर्ट ने कहा कि  कंपनी को कर्मचारी को हटाने से पहले नोटिस देना चाहिए था और उसे नियमों के अनुसार कुछ माह की सैलरी देनी थी। बता दें ये पूरा मामला चीन का है। पेश याचिका में शिकायतकर्ता का कहना था कि एक दिन देर रात तक काम करने के बाद उसे ऑफिस में झपकी आ गई और वह करीब एक घंटे के लिए सो गया। चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित का नाम झांग है। वह चीन के जियांग्सू प्रांत में एक रासायनिक कंपनी में नौकरी करता था।

Advertisement

एसआर ने की थी शिकायत 

जिस दिन वह ऑफिस में सोते हुए पकड़ा गया उस दिन वह देर रात तक गाड़ी चलाने के बाद अपने दफ्तर की मेज पर ही सो गया था। ये घटना दफ्तर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और कंपनी के एचआर ने इसकी शिकायत संबंधित कंपनी अधिकारियों से की थी। कंपनी ने झांग को नौकरी से निकालते हुए कहा था कि उसने कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन काम के दौरान सोने की उसकी ये हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ये कंपनी नियमों का गंभीर उल्लंघन हैं।

कोर्ट ने की ये टिप्पणी 

मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि नियोक्ताओं को नियमों के उल्लंघन के कारण अपने अनुबंधों को समाप्त करने का अधिकार है, लेकिन ऐसी समाप्ति में उल्लंघन के कारण फर्म को हुए महत्वपूर्ण नुकसान जैसी शर्तों का पालन करना होगा।

ये भी पढ़ें: कैंसर का इलाज करने वाले डॉक्टर्स ने चेताया! नवजोत सिंह सिद्धू के दावों पर क्या-क्या कहा?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो