मैंगो के संस्थापक Isak Andic कौन? जिन्होंने जारा के छुड़ा दिए छक्के, 150 मीटर की खाई में गिरने से मौत
Mango Founder Isak Andic Died in Accident: जानी-मानी स्पैनिश फैशन कंपनी मैंगो के संस्थापक इसाक एंडिक (Isak Andic) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीती रात उनकी मौत की खबर सामने आई। परिवार के ट्रैकिंग करते समय इसाक का पैर अचानक से फिसल गया और वो पहाड़ से नीचे गिर गए। 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से इसाक की मौत हो गई। मैंगो कंपनी के सीईओ टोनी रुइज ने बयान जारी करते हुए इसाक की मौत की पुष्टि की है।
स्पेन के पीएम ने दी श्रद्धांजलि
टोनी रुइज ने कहा कि एंडिक ने अपनी पूरी जिंदगी मैंगो के नाम कर दी। उनके मार्गदर्शन में कंपनी शीर्ष पर पहुंची। कंपनी के योगदान में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उनकी विरासत और उपलब्धियां हमें जोड़कर रखेंगी। हम इस बात का खास ध्यान रखेंगे कि मैंगो हमेशा ऐसी ही बनी रहे। वहीं स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने भी इसाक की मौत पर खेद व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- 46 साल पहले संभल में क्या हुआ था? लोगों ने सुनाई भस्म शंकर मंदिर की आंखों देखी कहानी
कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि 71 वर्षीय इसाक अपने करीबियों के साथ बार्सिलोना के पास मोंटसेराट गुफाओं में घूमने गए थे। ऐसे में पैदल यात्रा के दौरान अचानक इसाक का पैर फिसल गया। 150 मीटर की चट्टान से नीचे गिरने के बाद उनकी मौत हो गई। इसाक की मैंगो ब्रांड को मशहूर फैशन ब्रांड जारा का कॉम्प्टीटर कहा जाता है। 120 से ज्यादा देशों में मैंगो के स्टोर हैं। 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार साल भर में मैंगो कंपनी ने 3.2 बिलियन डॉलर की कमाई करके इतिहास रच दिया था।
It is with deep regret that we announce the unexpected death of Isak Andic, our non-executive Chairman and founder of Mango, in an accident that occurred this Saturday.
Isak has been an example for all of us. He dedicated his life to Mango, leaving an indelible mark thanks to his… pic.twitter.com/lWoayEcXEh— MANGO (@Mango) December 14, 2024
इसाक एंडिक ने की मैंगो कंपनी की शुरुआत
इसाक एंडिक का जन्म तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुआ था। 14 साल की उम्र में इसाक का परिवार तुर्की से स्पेन चला गया। 1984 में इसाक ने अपने भाई नाहमन एंडिक के साथ मिलकर बार्सिलोना में फैशन स्टोर की नींव रखी। महज चार साल में कंपनी के पांच फैशन स्टोर खुल गए। 1992 में उन्होंने स्पेन के बाहर भी अपने स्टोर खोलने शुरू कर दिए। अब आलम यह है कि मैंगो ब्रांड के 120 देशों में 2700 से ज्यादा स्टोर हैं।
इसाक एंडिक की नेट वर्थ
इसाक एंडिक ने अपनी कंपनी का नाम मैंगो ही क्यों रखा? इसके पीछे की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। फिलिपींस की यात्रा के दौरान उन्हें पता चला कि मैंगो एक ऐसा शब्द है, जिसका उच्चारण सभी भाषाओं में एक जैसा होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जारा को टक्कर देने वाली मैंगो कंपनी की अपनी कोई भी कपड़ा फैक्ट्री नहीं है। वो सारा माल थर्ड पार्टी वेंडर से लेकर ग्राहकों तक पहुंचाती है। फोर्ब्स के अनुसार इसाक एंडिक की कुल संपत्ति 4.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है।
यह भी पढ़ें- Bihar के SI की मौत, हादसा या कुछ और? अंकित कुमार दास के निधन से हड़कंप