whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

चमत्कारी बच्चा! उम्र 1 साल, कीड़ों ने खाया, हाईवे किनारे खाई में अकेले 2 दिन रहा, फिर भी मिला जिंदा

Miracle Boy of America: अमेरिका में एक चमत्मकार हुआ है। एक साल का बच्चा 2 दिन खाई में बिल्कुल अकेले रहा, फिर भी वह सही सलामत है। एक ट्रक ड्राइवर ने उसे देखा और पुलिस को सौंप दिया। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर बच्चा खाई में कैसे पहुंचा?
09:11 AM Jul 12, 2024 IST | Khushbu Goyal
चमत्कारी बच्चा  उम्र 1 साल  कीड़ों ने खाया  हाईवे किनारे खाई में अकेले 2 दिन रहा  फिर भी मिला जिंदा
अमेरिका के इस बच्चे की कहानी काफी अनोखी है।

Miracle Boy Found Alive After 2 Days: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय...यह उक्ति अकसर सार्थक होते देखी है। एक बार फिर यह कहावत सही साबित हुई, जब एक साल का बच्चा 2 दिन भी खाई से जिंदा मिला और वह भी बिल्कुल ठीक हालत में। हालांकि उसके शरीर पर कीड़ों के काटने के निशान हैं, लेकिन एक ट्रक ड्राइवर को वह खाई में झाड़ियों के बीच खेलता मिला। इस बच्चे का चमत्कारी कहा जा रहा है, क्योंकि वह सड़क किनारे खाई में 2 दिन-रात बिल्कुल अकेला रहा।

ट्रक ड्राइवर ने बच्चे को संभाला और पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर आकर बच्चे को हिरासत में लिया। अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल कराया। बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। उसके परिवार के बारे में पड़ताल की तो उसके 4 साल के भाई की लाश मिली। वहीं उसकी मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, क्योंकि उसने अपने दोनों बच्चों के लापता होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी। ऐसे में पुलिस को शक है कि मां ने बच्चों को लावारिस हालत में जानबूझकर छोड़ा, लेकिन क्यों?

पिता ने पुलिस को बच्चों के लापता होने के बारे में बताया

मामले की पुष्टि कैलकैसियू पैरिश शेरिफ गैरी स्टिच गिलोरी ने की और बताया कि खाई में मिले बच्चे की पहचान किंगट्रेल जैक के रूप में हुई। उसके मृतक भाई का नाम लीजेंड जैक है और इन दोनों बच्चों की मां 25 वर्षीय आलिया जैक है, जिसे लोगों ने 2 दिन पहले दोनों बच्चों के साथ लेक चार्ल्स के पास देखा गया था। बच्चों के पिता ने उनके लापता होने की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने तलाश शुरू की, लेकिन पुलिस को 4 साल के लीजेंड की लाश पानी में मिली। शायद वह बेरिल तूफान की चपेट में आकर पानी में डूबने से मर गया।

एक साल के किंगट्रेल का सुराग नहीं मिला। इस बीच मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक ट्रक ड्राइवर का कॉल आया, जिसमें बताया कि विंटन इलाके में उसे सड़क किनारे खाई में एक बच्चा मिला है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो बच्चे को देखकर बोले कि यह तो चमत्कार हो गया। खराब मौसम में भी उसने हाईवे के किनारे 2 दिन बिताए और ट्रक ड्राइवर को भी वह खेलते हुए, झाड़ियों में रेंगते हुए मिला। अच्छा हुआ, ट्रक ड्राइवर को वह मिला, नहीं तो हम उसे भी खो देते।

कोर्ट के मां को हिरासत में रखने के आदेश

शेरिफ गिलोरी ने बताया कि तूफान बेरिल ने तबाही मचा रखी है, इसके बावजूद किंगट्रेल बिल्कुल ठीक मिला, यह अविश्वसनीय है। वह अब सुरक्षित है और डॉक्टरों की देखरेख में है। किंगट्रेल को खाई में रहने के दौरान कीड़ों ने काटा, इसके बावजूद वह स्वस्थ है। उसे विंटन के ही एक अस्पताल में ले जाया गया और उसकी हालत अब स्थिर है।

बच्चे की मां आलिया पर लापता बच्चों की रिपोर्ट नहीं करने का आरोप लगाया है। उसे मेरिडियन की एक अदालत ने 3 लाख डॉलर के बॉन्ड पर हिरासत में रखने का आदेश दिया। क्योंकि कोर्ट का निर्देश है कि दोनों बच्चे ऐसी हालत में क्यों पहुंचे? 4 साल के लीजेंड की मौत की वजह क्या रही? इस बारे में पुलिस पता लगाए। अगर मामले में बच्चों की मां की संलिप्तता मिली तो आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो