Video : बांग्लादेश की यूनुस सरकार की बढ़ीं मुश्किलें! अब सड़कों पर उतरे हिंदू, रखीं ये 8 मांगें
Bangladeshi Hindus Protest : पड़ोसी देश में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा के बाद मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनी। यूनुस की सरकार में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। इसके बाद हिंदू एकजुट हो गए और सड़क पर उतर गए। बांग्लादेश के हिंदुओं ने विशाल रैली निकाली और यूनुस सरकार के सामने अपनी 8 मांगें रखीं। इसे लेकर वीडियो भी सामने आया है।
सनातन जागरण मंच (एसजेएम) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में हिंदू चटगांव के ऐतिहासिक लालदीघी मैदान में एकत्रित हुए और एक विशाल रैली निकाली। उन्होंने अंतरिम सरकार से अल्पसंख्यक के अधिकारों और उनकी सुरक्षा की मांग की। हिंदुओं ने कहा कि वे अपना प्रदर्शन तब तक नहीं रोकेंगे जब तक बांग्लादेश सरकार उनकी आठ मांगों को पूरा नहीं कर देती।
यह भी पढ़ें : ‘नमाज-अजान के दौरान दुर्गा पूजा न करें हिंदू’; बांग्लादेश की नई सरकार का फरमान
बांग्लादेश की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने एक्स पर हिंदुओं की विशाल रैली का एक वीडियो साझा किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि सनातन जागरण मंच ने बांग्लादेश के चटगांव में विशाल रैली का आयोजन किया। आपको बता दें कि इस वीडियो में हिंदुओं की भारी भीड़ साफ दिखाई दे रही है। ऐसे में अगर हिंदुओं का प्रदर्शन जारी रहा तो यूनुस की अंतरिम सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Sanatan Jagaran Mancha organised a massive rally in Chittagong , Bangladesh yesterday, calling for minority rights and security. pic.twitter.com/VpFY9DV7RI
— taslima nasreen (@taslimanasreen) October 26, 2024
यह भी पढ़ें : क्या बांग्लादेश में राष्ट्रगान-फ्लैग भी बदलेंगे? भारत के कनेक्शन पर यूनुस सरकार ने दिया बड़ा बयान
ये हैं मांगें
- अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराधों में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए न्यायाधिकरण का गठन हो।
- पीड़ितों को उचित मुआवजा और उनका पुनर्वास हो।
- अल्पसंख्यक संरक्षण कानून लागू हो
- अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय का गठन हो।
- शैक्षिक संस्थाओं और छात्रावासों में अल्पसंख्यकों के लिए प्रार्थना कक्ष या पूजा स्थल का निर्माण हो।
- हिंदू बौद्ध और ईसाई कल्याण ट्रस्टों को फाउंडेशन के स्तर पर उन्नत किया जाना चाहिए।
- ‘संपत्ति पुनर्प्राप्ति एवं संरक्षण अधिनियम और सौंपी गई संपत्ति हस्तांतरण अधिनियम’ का समुचित क्रियान्वयन हो।
- संस्कृत और पाली शिक्षा बोर्ड का आधुनिकीकरण हो और दुर्गा पूजा के लिए 5 दिन की छुट्टी की घोषणा हो।